Thursday, January 22, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Mallya contempt case: SC ने टाली सुनवाई, कहा-'माल्या के भारत आने के बाद ही आगे बढ़ेगी कार्रवाई'

Mallya contempt case: SC ने टाली सुनवाई, कहा-'माल्या के भारत आने के बाद ही आगे बढ़ेगी कार्रवाई'

सुप्रीम कोर्ट (SC) ने शुक्रवार को संकटग्रस्‍त शराब कारोबारी विजय माल्‍या के खिलाफ अवमानना मामले पर सुनवाई टाल दी। शीर्ष अदालत ने कहा कि वह अवमानना मामले पर आगे तभी सुनवाई करेगी, जब विजय माल्या को उसके समक्ष पेश किया जाएगा।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jul 14, 2017 05:03 pm IST, Updated : Jul 14, 2017 05:06 pm IST
Vijay Mallya- India TV Hindi
Vijay Mallya

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (SC) ने शुक्रवार को संकटग्रस्त शराब कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ अवमानना मामले पर सुनवाई टाल दी। शीर्ष अदालत ने कहा कि वह अवमानना मामले पर आगे तभी सुनवाई करेगी, जब विजय माल्या को उसके समक्ष पेश किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के माल्या को भारत वापस लाने की प्रक्रिया ब्रिटेन में लंबित होने की दलील को भी दर्ज किया।

पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद माल्या कोर्ट में पेश नही हुए। इससे पहले इसी साल 9 मई को सुप्रीम कोर्ट ने माल्या को कोर्ट की अवमानना का दोषी माना था क्योंकि उन्होंने संपत्ति का पूरा ब्योरा नहीं दिया था। 9 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने विजय माल्या के खिलाफ अदालत की अवमानना और डिएगो डील से माल्या को मिले चार करोड़ डॉलर पर अपना आदेश सुरक्षित रखा था।

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने माल्या से पूछा था कि आपने जो कोर्ट में अपनी संपत्तियों के बारे में जानकारी दी थी वो सही है या नहीं ? क्या आपने कर्नाटक हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन तो नहीं किया? क्योंकि कर्नाटक हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि माल्या बिना कोर्ट के अनुमति कोई भी ट्रांजैक्शन नहीं कर सकते। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा था कि माल्या के खिलाफ कोर्ट के आदेश को कैसे लागू किया जा सकता है।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement