Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. छत्तीसगढ़ सीमा पर पुलिस के साथ मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए, एक पुलिसकर्मी शहीद

छत्तीसगढ़ सीमा पर पुलिस के साथ मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए, एक पुलिसकर्मी शहीद

सुंदरराज ने बताया कि छत्तीसगढ़ और तेलंगाना पुलिस को सीमावर्ती बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र में बड़े नक्सली जमावड़े की जानकारी मिली थी। जानकारी के बाद क्षेत्र में तेलंगाना के ग्रेहाउंड बल तथा बीजापुर जिले के डीआरजी, एसटीएफ और जिला बल के जवानों को

Reported by: Agencies
Updated : March 02, 2018 21:17 IST
Ten-naxals-killed-near-Telangana-Chhattisgarh-border- India TV Hindi
छत्तीसगढ़ में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए

हैदराबाद/रायपुर: तेलंगाना पुलिस के विशिष्ठ ग्रेहहाउंड बल के जवानों ने आज छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों के एक शिविर पर कार्रवाई कर 10 माओवादी को ढेर कर दिया। इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी शहीद हो गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर ग्रेहाउंड बल के जवान पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में 35 किलोमीटर अंदर तक तक गए और माओवादी शिविर पर कार्रवाई शुरू की। ग्रेहाउंड के जवानों ने छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ मिलकर इस अभियान को अंजाम दिया। 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मारे गए लोगों की पहचान अभी नहीं हुई है, लेकिन उनमें कुछ वरिष्ठ माओवादी नेता भी हो सकते हैं। मुठभेड़ स्थल से एक एके-47 राइफल भी बरामद की गई है। अधिकारियों ने कहा कि यह आम चलन है कि माओवादियों के वरिष्ठ सदस्यों को अत्याधुनिक हथियार दिए जाते हैं। 

बीजापुर के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने पीटीआई-भाषा को बताया कि पामेड़ थानाक्षेत्र के पुजारी कांकेर इलाके के निकट जंगल में ग्रेहाउंड की टीम और माओवादियों के बीच गोलीबारी ही हुई। उन्होंने कहा कि कुल 10 माओवादियों के मारे जाने की सूचना है। 10 शव बरामद किए गए हैं और कुछ अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं। 

मुठभेड़ में घायल हुए एक जवान को निकट के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गर्ग ने कहा कि तलाशी अभियान जारी है। अभी और ब्यौरे की प्रतीक्षा है। 

इससे पहले छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने पीटीआई-भाषा को फोन पर बताया कि जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 10 माओवादियों को मार गिराया है। तेलंगाना पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 6.30 बजे मुठभेड़ हुई जिसमें 10 माओवादी मारे गए। 

सुंदरराज ने बताया कि गोलीबारी बंद होने के बाद पुलिस दल ने क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया है। अभी तक 10 नक्सलियों का शव बरामद किया गया है। अधिकारी ने बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान कराई जा रही है तथा अभी इस संबंध में अधिक जानकारी ली जा रही है। घायल जवान को जंगल से बाहर निकाला जा रहा है। बीजापुर के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने कहा, ‘‘यह छत्तीसगढ और तेलंगाना पुलिस का संयुक्त अभियान था। शुरुआती जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 6.30 बजे हुई मुठभेड़ में 10 माओवादी मारे गए हैं।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement