Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. रेलवे ट्रैक में फंसी बच्ची की चप्पल, निकालने गई तो ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत

रेलवे ट्रैक में फंसी बच्ची की चप्पल, निकालने गई तो ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत

रेलवे पुलिस के जांच अधिकारी विनोद ने बताया कि दोनों बहन-भाई रेलवे पटरी को पार कर रहे थे, लेकिन पटरी में चप्पल के फंसने पर लक्ष्मी पीछे छूट गई। उन्होंने कहा कि जब लक्ष्मी ने चप्पल उठाने की कोशिश की तो वह ट्रेन की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई।

Edited By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : Nov 25, 2022 07:54 pm IST, Updated : Nov 25, 2022 07:59 pm IST
ट्रेन की चपेट में आने से हुई बच्ची की मौत - India TV Hindi
Image Source : FILE ट्रेन की चपेट में आने से हुई बच्ची की मौत

हरियाणा के जींद जिले में आज एक बड़ा ही दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक छात्रा की चप्पल की वजह से मौत हो गई। छात्रा की उम्र मात्र 13 वर्ष की थी और वह कक्षा 6 की छात्रा थी। छात्रा की मौत और उसकी वजह से सुनकर हर कोई सन्न रह गया।  

हरियाणा के जींद में भिवानी रोड रेलवे फाटक के निकट रेलवे पटरी में फंसी अपनी चप्पल उठाने के दौरान ट्रेन की चपेट में आकर कक्षा छठी की 13 वर्षीय छात्रा की शुक्रवार को मौत हो गई। रेलवे पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया, आश्रम बस्ती निवासी 13 साल की लक्ष्मी बाल आश्रम विद्यालय में छठी कक्षा की छात्रा थी। शुक्रवार दोपहर छुट्टी बाद वह अपने भाई अमरजीत के साथ दिल्ली-बठिंडा रेलवे पटरी को पार कर रही थी। इसी दौरान दौरान लक्ष्मी की चप्पल पटरी में उलझ कर छूट गई।

रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही

जब उसने पलटकर चप्पल उठाने की कोशिश की तो वह ट्रेन की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है। बाल आश्रम स्कूल में नौंवी कक्षा के छात्र और मृतका के भाई अमरजीत ने कहा कि वह अपनी बहन के साथ भिवानी रोड रेलवे फाटक तथा जेडी सात के बीच रेल पटरी को पार कर रहा था। 

उसने बताया कि लक्ष्मी की चप्पल अचानक रेलवे पटरी में उलझकर छूट गई। अमरजीत ने कहा कि लक्ष्मी ने जब चप्पल उठाने की कोशिश कर रही थी, तभी वह रेलगाडी की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई। रेलवे पुलिस ने मृतका के शव को शव गृह में रखवा दिया है। 

 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement