Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. जब प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में राज्यपाल एन. एन. वोहरा को ‘भूलीं’ महबूबा मुफ्ती

जब प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में राज्यपाल एन. एन. वोहरा को ‘भूलीं’ महबूबा मुफ्ती

पीएम मोदी जब 330 मेगावाट की किशनगंगा विद्युत परियोजना को देश को समर्पित कर रहे थे, उस समय मंच पर मौजूद हस्तियों में वोहरा भी शामिल थे...

Edited by: India TV News Desk
Published : May 19, 2018 07:42 pm IST, Updated : May 19, 2018 07:42 pm IST
mehbooba mufti- India TV Hindi
mehbooba mufti

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती आज यहां एक कार्यक्रम में राज्य के राज्यपाल एन. एन. वोहरा को संबोधित करना भूल गईं। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी शिरकत की।

मोदी जब 330 मेगावाट की किशनगंगा विद्युत परियोजना को देश को समर्पित कर रहे थे, उस समय मंच पर मौजूद हस्तियों में वोहरा भी शामिल थे। मुख्यमंत्री जब संबोधन समाप्त कर रही थीं तब उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने राज्यपाल से माफी मांगी।

महबूबा ने अपना भाषण खत्म करने से पहले कहा, ‘‘मुझे दुख है कि मैं राज्यपाल साहब का नाम लेना भूल गई। मुझे उम्मीद है कि वह मुझे माफ कर देंगे।’’

बता दें कि प्रधानमंत्री एक दिन की यात्रा पर श्रीनगर आए हुए हैं जहां वह जम्मू, कश्मीर और लद्दाख जाएंगे।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Politics से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement