Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. विदेश मंत्री को लेकर किए Tweet से उड़ा कांग्रेस का मजाक, सुषमा ने री-ट्वीट कर ली चुटकी

विदेश मंत्री को लेकर किए Tweet से उड़ा कांग्रेस का मजाक, सुषमा ने री-ट्वीट कर ली चुटकी

कांग्रेस पार्टी एक बार फिर अपने ही बिछाए जाल में फंस गई। इस बार विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को लेकर किए गए ट्वीट पर पार्टी की जमकर किरकिरी हो रही है...

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 27, 2018 17:21 IST
sushma swaraj- India TV Hindi
sushma swaraj

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी एक बार फिर अपने ही बिछाए जाल में फंस गई। इस बार विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को लेकर किए गए ट्वीट पर पार्टी की जमकर किरकिरी हो रही है। बता दें कि कांग्रेस ने सोमवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक सर्वे कराया था। इसमें पूछा गया था कि, ‘क्या आप मानते हैं कि इराक में मारे गए 39 भारतीयों के मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की यह सबसे बड़ी असफलता है?’

इसके बाद सर्वे में जो रिजल्ट आया वो चौंकाने वाला था। इस सर्वे में 24% लोगों ने सुषमा को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जबकि 76% लोगों का मानना था कि इस मामले में सुषमा स्वराज जिम्मेदार नहीं हैं। सुषमा ने खुद कांग्रेस के इस ट्वीट को री-ट्वीट किया। जिसके बाद लोगों ने जमकर मजाक उड़ाया।

tweet

tweet

वहीं, इस मसले पर कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख दिव्या स्पंदना ने लिखा, "वोट्स जनता पार्टी ने भले ही पोल अपने पक्ष में कर लिए हों। लेकिन जो झूठ मारे गए 39 भारतीयों के परिवारों से बोला है, उसका दर्द कम नहीं होगा।" दिव्या स्पंदना ने बीजेपी पर धांधली का आरोप लगाते हुए कहा, बीजेपी की आईटी सेल फेसबुक और ट्विटर के देता को हैक कर उनमें भारी गडबड़ी कर रही है। इराक में 39 भारतीयों की मौत को भुलाया नहीं जा सकता।

बता दें कि कांग्रेस इस मामले में सरकार पर सच छिपाने और मारे गए लोगों के परिवार को दुख पहुंचाने का आरोप लगा रही है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement