Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. बरसात को लेकर ट्विटर पर आमने-सामने सिंधिया और कमलनाथ! CM बोले सूखा खत्म, ज्योतिरादित्य ने गिनाया नुकसान

बरसात को लेकर ट्विटर पर आमने-सामने सिंधिया और कमलनाथ! CM बोले सूखा खत्म, ज्योतिरादित्य ने गिनाया नुकसान

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच सब ठीक नहीं चल रहा।

Written by: Anurag Amitabh @anuragamitabh
Published : Sep 10, 2019 01:35 pm IST, Updated : Sep 10, 2019 01:35 pm IST
Twitter war between Kamal Nath and Jyotiraditya Scindia on rainfall in Madhya Pradesh- India TV Hindi
Image Source : PTI Twitter war between Kamal Nath and Jyotiraditya Scindia on rainfall in Madhya Pradesh

भोपाल। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच सब ठीक नहीं चल रहा। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री कमनलाथ की अच्छी बरसात को लेकर की गई टिप्पणी के बाद बारिश की वजह से हुए नुकसान गिना दिए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि दोनों के बीच अब ट्विटर पर लड़ाई छिड़ गई है।

दरअसल सोमवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य में हुई अच्छी बरसात का जिक्र करते हुए ट्विटर पर लिखा था कि चारों ओर पानी-पानी है, सारा सूखा खत्म हो गया है और संदेश आ रहा है कि प्रदेश में सब अच्छा-अच्छा ही होगा।

कमलनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा था ‘‘वैसे तो बारिश से राजनीति का कोई लेना- देना नही होता है लेकिन कुछ लोगों ने इसे राजनीति व हमारी सरकार से जोड़ दिया। उस दिन से ही इंद्र देवता प्रदेश पर इतने मेहरबान है कि बरसात रुक ही नही रही है।चारों ओर पानी-पानी,सारा सूखा ख़त्म। संदेश आ गया कि प्रदेश में अब सब अच्छा-अच्छा ही होगा।’’

मुख्यमंत्री के इस ट्वीट के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को ट्वीट किया और बरसात की वजह से हुए नुकसान गिनाए। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट में लिखा ‘‘ये अत्यंत चिंताजनक है कि मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश की वजह से कई जानें चली गईं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्माओं को शान्ति प्रदान करें एवं शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें।’’

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे ट्वीट में लिखा ‘‘कई ज़िलों में अभी भी हालात गंभीर बनी हुए हैं और बारिश की वजह से बहुत नुकसान हुआ है। सरकार से मेरा निवेदन है कि प्रभावित क्षेत्रों में पूरी मुस्तैदी से राहत-बचाव कार्य चलाए जाएं जिससे समय रहते स्थिति पर काबू पाया जा सके एवं प्रभावितों को सुरक्षा और सहारा मिल सके।’’

ज्योतिरादित्य सिंधिया के इन ट्वीट्स के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ एक बार फिर से ट्विटर पर हरकत में आए और एक के बाद एक 4 ट्वीट करके बरसात की वजह से हुई परेशानी से निपटने के लिए अधिकारियों को हिदायत दे डाली, मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया ‘‘निचली बस्तियां व डूब प्रभावित क्षेत्र हैं, वहां पर विशेष चौकसी व सावधानी बरती जाये। किसी भी प्रकार की जनहानि को रोकने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए जाएं। सरकार प्रभावित परिवारों के साथ मुस्तैदी से खड़ी है,उनकी पूरी मदद की जायेगी। राहत ब बचाव कार्य निरंतर जारी है।’’

कमलनाथ ने अगले ट्वीट में लिखा ‘‘प्रदेश में विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश अनवरत जारी है,अगले कुछ घंटों में भी भारी बारिश की संभावना है,भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर है,भारी बारिश को देखते हुए पूरे प्रदेश में प्रशासन को पूर्व से ही निर्देश दिए गए हैं कि आपदा प्रबंधन के तहत जितने भी जलभराव वाले क्षेत्र हैं’’

इससे अगले ट्वीट में कमलनाथ ने लिखा ‘‘निचली बस्तियां व डूब प्रभावित क्षेत्र हैं, वहां पर विशेष चौकसी व सावधानी बरती जाये। किसी भी प्रकार की जनहानि को रोकने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए जाएं। सरकार प्रभावित परिवारों के साथ मुस्तैदी से खड़ी है , उनकी पूरी मदद की जायेगी।’’

अंतिम ट्वीट में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लिखा ‘‘भारी बारिश से जो भी जनहानि हुई है , दुःख की इस घड़ी में सरकार प्रभावित परिवारों के साथ है। राहत व बचाव कार्य निरंतर जारी है।’’

मध्य प्रदेश जब से 15 साल बाद कांग्रेस पार्टी की बनी है तभी से पार्टी में अंतर्कलह की खबरें आना शुरू हो गई हैं, मुख्यमंत्री कमलनाथ और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच की कलह कई बार सामने आई है और इस कलह को देखते हुए पार्टी अध्यक्षा सोनिया गांधी ने आज ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ को दिल्ली तलब किया हुआ है।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Politics से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement