Saturday, April 20, 2024
Advertisement

मोदी सरकार के एक और मंत्री कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से की यह अपील

मोदी सरकार के अब तक आधा दर्जन मंत्री कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें अमित शाह, श्रीपद नाइक, नितिन गडकरी, प्रहलाद जोशी, स्मृति ईरानी और सुरेश अंगाड़ी है। इनमें अंगाड़ी का निधन हो चुका है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 28, 2020 23:09 IST
Union Minister Ashwini Choubey In Home Isolation After Testing Positive For Covid- India TV Hindi
Image Source : PTI मोदी सरकार के अब तक आधा दर्जन मंत्री कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

पटना: केंद्रीय मंत्री और बिहार के बक्सर के सांसद अश्विनी कुमार चौबे कोरोना पजिटिव हो गए हैं। उन्होंने खुद इसकी जानकारी अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर की। केंद्रीय मंत्री ने सोमवार को अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है, "कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है, डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा-निर्देशों का पालन कर रहा हूं।"

Related Stories

उन्होंने आगे लिखा है, "मेरा अनुरोध है, जो भी लोग गत कुछ दिनों में संपर्क में आए हैं, कृपया खुद को आइसोलेट कर अपनी जांच करवा लें।" बता दें कि बिहार के कई भाजपा नेता इससे पहले भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, लेकिन उन्होंने कोरोना को मात दे दी।

गौरतलब है कि बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्घि हो रही है। राज्य में सोमवार को कोरोना के नए 309 मरीजों के सामने आने के बाद कोविड 19 से संक्रमित लोगों की संख्या 2,51,304 तक पहुंच चुकी है। हालांकि इसमें 2,45,305 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में फिलहाल कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 4612 है।

बता दें, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के साथ कुछ दिन पहले केंद्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे पटना में थे। चौबे, रविशंकर प्रसाद की मां के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे। मोदी सरकार के अब तक आधा दर्जन मंत्री कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें अमित शाह, श्रीपद नाइक, नितिन गडकरी, प्रहलाद जोशी, स्मृति ईरानी और सुरेश अंगाड़ी है। इनमें अंगाड़ी का निधन हो चुका है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement