Friday, April 19, 2024
Advertisement

Uttar Pradesh: विधानसभा चुनाव हारने के बाद भी हार मानने को तैयार नहीं अखिलेश यादव

यूपी में मिली हार पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि सपा की नैतिक जीत हुई है. जनता और लोगों के सहयोग से सपा आगे बढ़ी है जबकि बीजेपी घटी

Brijesh Tiwari Written by: Brijesh Tiwari @brijeshkntiwari
Updated on: March 16, 2022 18:54 IST
 Samajwadi Party President, Akhilesh yadav, BJP, assembly elections- India TV Hindi
Image Source : PTI Lucknow: Samajwadi Party President Akhilesh Yadav addresses a press conference at party office in Lucknow,

Highlights

  • यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की नैतिक जीत - अखिलेश
  • जनता के सहयोग समाजवादी पार्टी बढ़ रही है और BJP घटी है - अखिलेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के नतीजे हो चुके है। चुनाव के नतीजो को आए करीब एक सप्ताह का समय भी बीत गया है हो चुके हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अब भी अपनी पार्टी ‘गंठबधन’ की हार मानने को तैयार नहीं है। अखिलेश यादव बुधवार को सीतापुर पहुंचे यहां उन्होंने पार्टी की हार को लेकर कहा कि समाजवादी पार्टी की नैतिक जीत हुई है।

सपा के हार पर बोले 

उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 चुनाव में 403 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी के हिस्से में 255 जबकि सपा के हिस्से में 111 सीटें आई है। अखिलेश यादव बुधवार सीतापुर पहुंचे, जहां वो पूर्व मंत्री नरेन्द्र वर्मा के बड़े भाई महेन्द्र वर्मा के शांति पाठ में शामिल हुए. इस दौरान मीडिया से समाजवादी पार्टी की हार को लेकर बात की. "यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की नैतिक जीत हुई है. जनता के सहयोग और सपा के कार्यकर्ताओं के सहयोग से समाजवादी पार्टी बढ़ रही है और BJP घटी है. वोट का प्रतिशत और सीटें दोनों बढ़ी हैं." 

ट्वीट कर भाजपा पर साधा निशाना
अखिलेश यादव इससे पहले भी ट्वीट कर यूपी में मिली हार का ठीकरा ईवीएम के सिर फोड़ चुके हैं। आज सीतापुर जाते वक्त अखिलेश के काफिले के सामने एक सांड आ गया था। अखिलेश यादव ने वीडियो टैग करते हुए ट्वीट किया, "सफ़र में साँड़ तो मिलेंगे… जो चल सको तो चलो… बड़ा कठिन है यूपी में सफ़र जो चल सको तो चलो।"  (भाषा)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement