Friday, March 29, 2024
Advertisement

खेत में बिजली का करंट लगने से पांच महिलाओं की मौत, मुख्यमंत्री ने अर्थिक सहायता की घोषणा की

जिले में फरेंदा क्षेत्र के सिधवारी टोला विश्रामपुर में धान की रोपाई करने गई पांच महिलाओं की करंट लगने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 30, 2019 8:55 IST
representation images- India TV Hindi
representation images

महाराजगंज। जिले में फरेंदा क्षेत्र के सिधवारी टोला विश्रामपुर में धान की रोपाई करने गई पांच महिलाओं की करंट लगने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिस खेत में यह दुर्घटना हुई है, उसी खेत में हाईटेंशन वायर का खंभा मौजूद था। जिसका करंट उतरने से यह दुर्घटना हुई। 

पुलिस अधीक्षक महराजगंज, रोहित सिंह सजवान ने बताया कि सिधवारी गांव के विश्रामपुर में सोमवार शाम कई महिलाएं एक खेत में धान की रोपाई कर रही थीं। उस खेत में हाईटेंशन तार का खंभा भी है।वहां करंट लगने से पांच महिलाओं की मौत हो गई, जिनकी पहचान लक्ष्मी (17), राधिका (18), सोनी (18), वंदनी (18) और सुभावती (45) के रूप में की गई है। 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को लेकर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मृतक के परिजनों को अर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की। घटना की जांच के लिए एक कमेटी गठित की गई है। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement