Wednesday, May 01, 2024
Advertisement

UP Elections 2017: अब तक 1 अरब रुपये, 19 लाख लीटर शराब जब्त

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनावों के दरम्यान चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत अब तक एक अरब रुपये सहित 19 लाख लीटर शराब जब्त की जा चुकी है। वहीं

IANS IANS
Published on: February 22, 2017 7:22 IST
UP Elections- India TV Hindi
UP Elections

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनावों के दरम्यान चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत अब तक एक अरब रुपये सहित 19 लाख लीटर शराब जब्त की जा चुकी है। वहीं मंगलवार को लगभग 54 लाख रुपये और 30 हजार लीटर शराब जब्त की गई।  

मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने बताया, "आदर्श चुनाव आचार संहिता को पूरी सख्ती के साथ पालन करवाया जा रहा है। इसी के चलते मंगलवार को 54.05 लाख रुपये जब्त किए गए। आबकारी विभाग ने 19 हजार लीटर देशी, नौ हजार लीटर विदेशी शराब तथा पुलिस विभाग द्वारा दो हजार लीटर शराब जब्त की गई है।"

उन्होंने बताया, "प्रदेश में अब तक कुल एक अरब 10.36 करोड़ रुपये जब्त किए जा चुके हैं। इसी प्रकार वाल राइटिंग, पोस्टर, बैनर्स हटवाने के 829 मामलों में एफआईआर दर्ज करवाई जा चुकी है। मतदाता को प्रभावित करने तथा अन्य मामलों में अब तक कुल 72323 मामलों में कार्रवाई करते हुए 3839 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है।"

वेंकटेश ने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान में छापा मारकर अब तक लगभग 19.26 लाख लीटर देशी एवं विदेशी शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत करीब 54.48 करोड़ रुपये है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था प्रदेश में अब तक आठ लाख 65 हजार लाइसेंसी हथियार जमा कराए गए हैं।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement