Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. फिरोजाबाद: पड़ोसी से बात करते देख पिता ने बेटी को दिए बिजली के झटके, फिर गला रेतकर मार डाला

फिरोजाबाद: पड़ोसी से बात करते देख पिता ने बेटी को दिए बिजली के झटके, फिर गला रेतकर मार डाला

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक पिता ने अपनी 22 वर्षीय बेटी की बिजली का झटका देने के बाद चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : November 18, 2019 12:20 IST
Man kills daughter, UP village, Firozabad, Salempur Khutiana village, Jasrana police station- India TV Hindi
Firozabad: Man electrocutes daughter, slits her throat over affair with neighbour's son | PTI Representational

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक पिता ने अपनी 22 वर्षीय बेटी की बिजली का झटका देने के बाद चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बीते 18 महीनों में कथित तौर पर ऑनर किलिंग का यह 23वां मामला है। यह घटना रविवार को उस वक्त हुई जब परिवार के सभी सदस्य गुरुग्राम गए हुए थे और बेटी अपने पिता के साथ घर पर अकेली थी। जसराना पुलिस थाने के प्रभारी, गिरीश चंद्र गौतम के अनुसार, आरोपी पिता हरिवंश कुमार ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

एसएचओ ने आगे कहा, ‘पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि पहले उसने अपनी बेटी को बिजली का झटका दिया और फिर उसके गले को चाकू से रेत दिया। अपराध में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।’ कुमार को अपनी बेटी पूजा का रिश्ता उसकी ही जाति के पड़ोस में रहने वाले गजेंद्र के साथ मंजूर नहीं था। स्नातकोत्तर तक की पढ़ाई कर चुकी पूजा अपने 5 भाई-बहनों में सबसे छोटी थी। उसके भाई योगेश ने अपने पिता के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज कराई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना के समय पीड़िता की मां और उसके 3 भाई गुरुग्राम गए हुए थे, जबकि उसका चौथा भाई एक दूसरे घर में रहता है। पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘पिता ने पूजा को देर रात घर के बाहर मिलने आए गजेंद्र से बात करते हुए देख लिया था। उसके घर वापस आने के बाद आरोपी पिता ने पहले उसे बिजली का झटका दिया और फिर उसका गला रेत दिया।’ मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी पिता को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने प्रेमी बताए जा रहे युवक से भी पूछताछ की है। (IANS)

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement