Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Agneepath Protest: पीएम मोदी के नाम पर AAP कार्यकर्ताओं ने क्यों भेजे 420 रुपये के चेक? जानिए वजह

Agneepath Protest: पीएम मोदी के नाम पर AAP कार्यकर्ताओं ने क्यों भेजे 420 रुपये के चेक? जानिए वजह

Agneepath Protest: यूपी में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अग्निपथ योजना के विरोध में भिक्षा मांग कर पीएम मोदी के नाम 420 रुपये के चेक भेजे।

Edited By: Akash Mishra
Published : Jul 03, 2022 08:36 pm IST, Updated : Jul 03, 2022 08:46 pm IST
Representational Image- India TV Hindi
Image Source : PTI Representational Image

Highlights

  • AAP कार्यकर्ताओं ने ‘पीएम मोदी जी के लिए भीख दे दो’ के नारे लगाए
  • AAP कार्यकर्ता ने हाथ में कटोरा लेकर सरकार के नाम पर मांगी भीख

Agneepath Protest: अग्निपथ योजना के विरोध में AAP की युवा शाखा और छात्र शाखा के कार्यकर्ताओं ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम 420 रुपये के चेक भेजे। उन्होंने अग्निपथ योजना के विरोध में लखनऊ समेत मुख्य शहरों में भिक्षाटन कर पीएम मोदी के नाम 420 रुपये के चेक भेजे। AAP के प्रदेश प्रभारी और राज्‍यसभा सदस्‍य संजय सिंह ने रविवार को ट्वीट करके इस बात की सूचना दी। AAP कार्यकर्ताओं ने अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन करते हुए सत्तारूढ़ BJP पर जमकर हमला बोला। उन्होंने जनता से पैसे की मांग करते हुए ‘पीएम नरेंद्र मोदी जी के लिए भीख दे दो’ के नारे लगाए। इस दौरान AAP कार्यकर्ता हाथ में कटोरा लेकर सरकार के नाम पर भीख मांगते नजर आए। पुलिस ने राजधानी में प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को बसों में बिठाकर इको गार्डन भेज दिया। AAP सांसद संजय सिंह ने रविवार को ट्वीट में AAP कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा बस में जबरन बिठाते हुए एक वीडियो भी साझा किया। एक अन्य ट्वीट में संजय सिंह ने कहा कि बाबा की पुलिस की बर्बरता याद रखना। उन्होंने कहा कि एक दिन उप्र पुलिस भी चार साल के ठेके पर होगी।

"किसी भी AAP कार्यकर्ता को हिरासत में नहीं लिया गया"

हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि किसी भी AAP कार्यकर्ता को हिरासत में नहीं लिया गया है और न ही गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने दशकों पुरानी रक्षा भर्ती प्रक्रिया में आमूल-चूल परिवर्तन किए। इसमें तीनों सेनाओं में सैनिक भर्ती संबंधी अग्निपथ योजना की पिछले माह घोषणा की थी। इसके तहत सैनिकों की भर्ती चार साल के कम समय के लिए संविदा आधार पर की जाएगी। चयन के लिए पात्रता आयु साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होगी और भर्ती होने वाले सैनिकों को अग्निवीर कहा जाएगा। 

AAP की युवा शाखा और छात्र शाखा ने जताया विरोध

अग्निपथ योजना के विरोध में शनिवार को सांसद संजय सिंह ने BJP पर तीखा हमला किया। उन्होंने ऐलान किया था कि उनकी पार्टी रविवार को पूरे प्रदेश में युवाओं को गुमराह करने और सीमा की सुरक्षा के लिए पैसों की कमी का रोना रोने के खिलाफ आंदोलन करेगी। संजय सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि पार्टी ने तय किया है कि रविवार को पूरे यूपी में AAP युवा शाखा और छात्र शाखा द्वारा केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध जताएगी। इसमें वे लोग भिक्षा मांगकर, चेक और ड्राफ्ट के माध्यम से मोदी सरकार को 420 रुपये भेजकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे। सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि उनसे यह कहा जाएगा कि भारतीय सेना के साथ चार सौ बीसी न करो। उनसे यह भी कहा जाएगा कि भारत माता की रक्षा के लिए पैसे का रोना न रोइए।

Latest Uttar Pradesh News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement