Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. कान का छेद हो गया है बड़ा, घबराएं नहीं यूं Toothpaste का यूजकर करें छोटा

कान का छेद हो गया है बड़ा, घबराएं नहीं यूं Toothpaste का यूजकर करें छोटा

कान के छेद को बंद करने के लिए आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकती है। जी हां कोलगेट या फिर कोई दूसरा सफेद टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर आसानी से छेदों को बंद कर सकते है। जानिए कैसे।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : March 09, 2018 21:12 IST
ear - India TV Hindi
ear

नई दिल्ली: आज का समय फैशन का है। हर कोई इसी के साथ चलना चाहता है। खासकर लड़कियां। किसी से पीछे नहीं रहना चाहती हैं फिर चाहे वह ड्रेस को लेकर हो या फिर ज्वैलरी को। आज कल

बड़े साइज़ वाले और लटकने वाले ईयररिंग का फैशन है। जिसके कारण काम के छेद बढ़ जाते है।

कई बार ऐसा होता है जहां पर आपने पियर्सिंग कराई हुई है। वहीं पर ज्यादा खिचांव होता है। जिसके कारण छेद बड़ा हो जाता या फिर वह जगह फट जाती है। जिन्हें अगर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो आपकी खूबसूरती में दाग भी लग जाता है। इसीलिए हम आपको ऐसा उपाय बता रहे है। जिससे आसानी से आप कान का छेद बंद कर सकते है।

कान के छेद को बंद करने के लिए आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकती है। जी हां कोलगेट या फिर कोई दूसरा सफेद टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर आसानी से छेदों को बंद कर सकते है। जानिए कैसे।

ऐसे करें टूथपेस्ट का इस्तेमाल
सबसे पहले कानों के नीचे एक टेप लगा दें जिससे कि कुछ लगाने पर हटे न। इसके बाद इसमें टूथपेस्ट भर दें और चारों तरह बाहर की जगह साफ पानी से ठीक से साफ कर लें। रातभर लगा रहने के बाद दूसरे दिन इसे नार्मल पानी से धो लें।

पानी से धोने के बाद इसमें कोई मॉश्चराइजर, लोशन जरुर लगा लें, क्योंकि टूथपेस्ट से आपकी स्किन ड्राई हो गई होगी। इस विधि को रोजाना करें। कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आ जाएगा।  साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि जब तक इसमें कोई भी ईयर रिंग न पहने जब तक कि आपको अपने अनुसार कान के छेद का साइज न हो जाएं।  

ध्यान रखें ये बातें

  • अगर आपक बड़े झुमके पहन रही है, तो कोई न कोई सपोर्ट जरुर लें।
  • कपड़े पहनते समय भारी या लंबे ईयररिंग्स उतार दें।
  • कभी भी ज्यादा देर के लिए टकने वाले ईयररिंग न पहने। इससे कान के छेद जल्दी बढ़ते है।
  • अगर एक बार आपने उस जगह कि सर्जरी करवाई हो तो कम से कम अगले 6 महीने तक दोबारा से उस जगह पर पियर्सिंग न करवाएं।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement