Wednesday, May 01, 2024
Advertisement

शादी का लहंगा लेने जा रहे है, तो ध्यान रखे ये बातें

नई दिल्ली: शादी एक लड़की के लिए बहुत मायने रखती है। और उसमें अपने पसंद की गहनें, मेकअप, लहंगा आदि न हो तो फिर बात ही क्या है। आज के दौर में फैशन का दौर

India TV Lifestyle Desk India TV Lifestyle Desk
Updated on: December 04, 2015 17:27 IST

india TV

  • इस बात का जरुर ध्यान रखे कि अगर आपने बहुत भारी वर्क वाला लहंगा लिया हो, तो उसका दुपट्टा हल्का ले। क्योंकि अगर आपने दोनों भारी वर्क वाले लेगी तो गहनों के साथ परिधान में लदी हुई दिखेंगी। वहीं अगर दुपट्टा भारी है तो लहंगा पूरा भरा हुआ न लेते हुए नीचे की ओर वर्क वाला लें।
  • अगर आपकी हाइट अच्छी हो लेकिन हेल्थ ज्यादा हो तो आप फिटिंग वाला लहंगा पहन सकती है। इससे आपकी हेल्थ दब जाएगी और आप पतली दिखोगी। साथ ही आप ब्लाउज में लंबी आस्तीन रख सकती है। अगर लंहगा का रंग गेहुंआ है, तो आप रूबी रेड, नेवी ब्लू, ऑरेंज रस्ट, गोल्डन, रॉयल ब्लू के साथ सिल्वर जैसे रंग चुन सकती हैं। लेकिन पेस्टल कलर को नजरअंदाज ही करें तो बेहतर है। यह रंग आपके रंग को और डार्क दिखाएगा।
  • यदि आपकी शारीरिक गठन पियर शेप में है यानी कि कमर के नीचे का हिस्सा हैवी है, तो आप बहुत भारी और घेर वाल लहंगा न पहनें। इससे कमर के नीचे का हिस्सा और भारी लगेगा।

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement