Friday, May 10, 2024
Advertisement

इन टिप्स की मदद से घर में करें अपना पेडीक्योर, चेहरे की तरह चमकेंगे आपके पैर

Diy pedicure for rough feet: फटी एड़ी के लिए घर पर पेडीक्योर कैसे करें? जानते हैं इसके लिए आपको कौन-कौन से इंग्रेडिएंट्स चाहिए और इन्हें करने के फायदे क्या हैं।

Pallavi Kumari Written By: Pallavi Kumari @Shabdita_Pallav
Published on: October 01, 2023 10:00 IST
diy pedicure at home for cracked heels- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL diy pedicure at home for cracked heels

Diy pedicure for rough feet: हम अपने पैरों पर चेहरा की तुलना कम ध्यान देते हैं। हमेशा हमरा चेहरा तो चमकता रहता है लेकिन, कई बार पैर देखकर आपको लग सकता है कि आपको पेडीक्योर की कितनी जरूरत है। क्योंकि गंदगी फटी एड़ियों का कारण बन सकती है। इसके अलावा आपके पैर बिलकुल रफ हो सकते हैं और इन्हें देखने पर महसूस हो सकता है कि इन्हें एक डीप मॉइस्चराइजिंग मसाज की जरूरत है। लेकिन, ये संभव नहीं है कि आप हर बार पैडीक्योर पर ज्यादा पैसे खर्च करें। ऐसे में आप घर में भी इन टिप्स की मदद से ये काम कर सकते हैं। 

घर में पेडीक्योर कैसे करते हैं-Diy pedicure for rough feet in hindi

घर में पेडीक्योर करने के लिए आपको ज्यादा चीजों की जरूरत नहीं पर कुछ चीजें जरूरी है। जैसे कि एड़ी को स्क्रब करने वाले पत्थर की जिसे प्यूमिक स्टोन कहते हैं। इसके अलावा बेकिंन पाउडर, एप्पला साइडर विनेगर, नेल कटर, ओट्स, कॉफी स्क्रब, गर्म पानी, नारियल तेल और फिर एक मॉइस्चराइजिंग लोशन की।

Diy pedicure

Image Source : SOCIAL
Diy pedicure

सफेद बालों को काला करने के लिए घर में बनाएं ये तेल, लें इन 2 पावरफुल बीजों की मदद

पेडीक्योर करने का तरीका-How to do pedicure at home with home ingredients

पेडीक्योर करने का तरीका सबसे पहले स्क्रबिंग से शुरू होता है। तो,

-सबसे पहले गर्म पानी लें और इसमें बेकिंग सोडा और एप्पला साइडर विनेगर मिलाएं।
-इस पानी में अपने पैरों को रखें।
-इस बीच एक-एक पैर को निकालकर प्यूमिक स्टोन से स्क्रब करना शुरू करें।
-पहले एक पैर की एड़ियों को स्क्रब करें और फिर दूसरे पैर की एड़ियों को स्क्रब करें। 
-इसके बाद ओट्स में कॉफी पाउडर मिलाएं और इसे लगाकार अपने पैरों को स्क्रब करें।
-लगभग 20 मिनटी की स्क्रबिंग के बाद पैरों को पानी से धो लें।
-अब नेल कटर से नाखूनों को काटकर सेट कर लें।
-नेलपेंट रिमूवर से नेल पेंट हटा लें।
-अब पैरों को गर्म पानी रखकर थोड़ी देर आराम से बैठें।
-लगभग 30  मिनट के करीब।
-इसके बाद पैरों पर मॉइस्चराइजिंग क्रीम लगाएं और पैरों को एक अच्छा सा म
-इसके बाद थोड़ा सा नारियल तेल लगाकार एक बार फिर मालिश करें।

Men's grooming tips: चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए फेश वॉश और शेविंग ही काफी नहीं, अपनाएं ये 5 टिप्स

तो, इस तरह आप अपने घरों में ज्यादा पैसे खर्च किए बिना पेडीक्योर कर सकते हैं। इससे पैरों के डेड सेल्स तो कम होते ही हैं, साथ ही गंदगी भी साफ हो जाती है। इसके अलावा इससे आपके नाखूनों की भी अच्छी केयर हो जाती है। तो, अगर आपने अभी तक अपने पैरों का पेडीक्योर नहीं किया है तो घर जाएं और अपने पैरों को चमकाएं।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement