Saturday, May 18, 2024
Advertisement

अगर आपकी लगातार बढ़ रही है तोंद, तो आपको हो सकती ये गंभीर बीमारियां

धिक मोटे होने से आपको डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, हार्ट संबंधी बीमारियां, कैंसर, गठिया जैसी कई समस्याओं का समना करना पड़ सकता है। अगर आप मोटे है, तो जल्द ही आपना वजन कम करने की कोशिश करे। जानिए मोटे होने से आपको क्या बीमारियां हो सकती है।

India TV Lifestyle Desk
Updated on: September 21, 2016 20:22 IST
overweight - India TV Hindi
overweight

हेल्थ डेस्क: आज के समय में हर दूसरा व्यक्ति मोटापा से परेशान हैं। जिससे निजात पाने के लिए न जाने कितने तरीके अपनाएं जाते है।  मोटापा बढने का मुख्य कारण फास्ट फूड, शारीरिक रुप मे काम कम करना, मसालेदार खाने का सेवन करने के कारण होता है। आप ये नहीं जानते होगे कि ज्यादा मोटा होना आपकी पर्सनालिटी को खराब करने के साथ-साथ आपकी हेल्थ में भी बुरा प्रभाव डालता है।

ये भी पढ़े-

डॉक्टर्स के अनुसार अधिक मोटे होने से आपको डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, हार्ट संबंधी बीमारियां, कैंसर, गठिया जैसी कई समस्याओं का समना करना पड़ सकता है। अगर आप मोटे है, तो जल्द ही आपना वजन कम करने की कोशिश करे। जानिए मोटे होने से आपको क्या बीमारियां हो सकती है।

कैंसर का खतरा

एक शोध के अनुसार मोटापे के कारण ही स्तन कैंसर, कमर का कैंसर या आंतो के कैंसर होता है। पूरी दुनिया में हर साल कैंसर के चार लाख 81 हजार से अधिक मामले मोटापे के कारण ही होते हैं। इनमें सबसे ज्यादा मामले ब्रेस्ट और कोलन कैंसर होने की आशंका रहती है।

ज्वाइंट पेन
जो लोग मोटे होते है उनको अधिकतर ज्वाइंट पैन की समस्या ही होती है। जिसके कारण बैठने उठने में बहुत ही तकलीफों का सामना करना पड़ता है। जोड़ो में अधिक भार पड़ने और कार्टिलेज की मात्रा में कमी होने से आर्थराइटिस की भी समस्या हो सकती है।

डिप्रेशन में चले जाना
मोटापे के कारण आप कई लोग डिप्रेशन के शिकार भी हो जाते हैं। जिसके कारण वह कभी-कभी सुसाइड तक करने की कोशिश भी करते है। एक रिपोर्ट के अनुसार मोटापा और डिप्रेशन एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। अगर आप में इन दोनों में से किसी एक की मौजूदगी है तो दूसरा खुद ही आपके पास आ जाएगा।

अगली स्लाइड में पढ़े और बीमारियों के बारें में

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement