Saturday, January 24, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. ये खाकर आपका दिमाग चलेगा नही दौड़ेगा

ये खाकर आपका दिमाग चलेगा नही दौड़ेगा

नई दिल्लीः हम अकसर ये सोचते है क्या ऐसा खाएं जो लजिज भी हो और फायदा करे। ऐसी  चीजें जिनको खाकर आपको नींद कम आऐगीं और उर्जावान महसूस करेंगे। अख़रोट और बादाम में एंटीआक्सीडेंट्स, विटमिन

India TV Lifestyle Desk
Published : Apr 20, 2015 12:08 pm IST, Updated : Apr 20, 2015 12:11 pm IST
ऐसी चीजें जो आपके...- India TV Hindi
ऐसी चीजें जो आपके दिमाग को बना तेज

नई दिल्लीः हम अकसर ये सोचते है क्या ऐसा खाएं जो लजिज भी हो और फायदा करे। ऐसी  चीजें जिनको खाकर आपको नींद कम आऐगीं और उर्जावान महसूस करेंगे।

अख़रोट और बादाम में एंटीआक्सीडेंट्स, विटमिन बी6, ई और ओमेगा 3 फैटी असिड की अच्छी मात्रा होती है जो दिमाग को सक्रिय रखने में मदद करता हैं और फायदेमंद भी होता हैं।

 
दिमागी कोशिकाओं को मजबूत बनना के लिए अंडे का सेवन अच्छा है, इसमें लेसिथिन नामक फैट्स होता है जो दिमाग की कोशिकाओं को मजबूत बनाने में मदद करता है।
गेंहु और इससे बनी चीजों के सेवन से भी यारददाश्त बेहतर रहती है। इसमें विटामिन ई और एंटीआक्सीडेंट्स की अच्छी मात्रा होती हैं जो बढ़ती उम्र में दिमाग ता रक्त संचार बढ़ानें में मदद करते है। जामुन में एंटीआक्सीडेंटस प्रचुरता में है जो याददाश्त तेज रखने में मदद करते हैं और एकाग्रता बढ़ाते हैं।

हम प्याज को सिब्जियों में स्वाद के लिए या अन्य कई तरीको से प्रयोग करते है पर इसमें क्वेरसेटिन नामक एंटीआक्सीडेंट है जो दिमाग का रक्त संचार को सुचारु करता है। कलौंजी या मंगरैल में एंटीआक्सीडेंट अधिक हैं। इसके सेवन से याददाश्त अच्छी रहती है। आंवला में विटामिन सी और एंटीआक्सीडेंट्स की अच्छी मात्रा में है जो दिमाग को सक्रिय रखने में मददगार हैं। मछली में आमेगा 3 फैटी एसिड अधिक होता है जो दिमाग की सेहत के लिए बहोत जरुरी है। शहद में विटामिन बी एंटीआक्सीडेंटस पोटैशियम फास्फोरस और मैग्निशियम अच्छी मात्रा में होता है जो दिमाग की सेहत के लिए फायदेमंद है।

 

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Recipes से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement