Saturday, April 27, 2024
Advertisement

Karva Chauth 2018: सिंदूर, हल्दी के इस्तेमाल से घर में ही सजा सकते हैं पूजा की थाली

करवाचौथ 2018(Karwa Chauth 2018) इस बार 27 अक्टूबर को मनाया जाएगा। जैसा कि आपको पता है यह व्रत अपने पति के लंबी उम्र के लिए कि जाती है।

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: October 26, 2018 10:22 IST
करवा चौथ 2018- India TV Hindi
करवा चौथ 2018

नई दिल्ली: करवाचौथ 2018(Karwa Chauth 2018) इस बार 27 अक्टूबर को मनाया जाएगा। जैसा कि आपको पता है यह व्रत अपने पति के लंबी उम्र के लिए कि जाती है। करवा चौथ के दिन पत्नी अपने पति के लिए अच्छे कपड़े, गहने, मेहंदी लगाकर अच्छे से सजने के बाद रात के वक्त चांद को देखकर अपना व्रत खोलती हैं। इस दिन महिलाएं सजी थाली से पूजा करना शुभ मानती हैं। इस थाली को 'बाया' भी कहते हैं, जिसमें सिंदूर, रोली, जल और सूखे मेवे रखते हैं। करवा चौथ के व्रत और पूजा में इस थाली का खासा महत्व होता है। इसलिए कुछ महिलाएं खुद भी ये थाली सजाती हैं। आइए जानते हैं पूजा के लिए थाली सजाने के आसान स्टेप

एक साफ थाली लें और रुई को तेल में डुबाकर थाली के ऊपर शुभ चिह्न बनाएं।

अब थाली पर चुटकी से सिंदूर, हल्दी या रंगोली कलर डालकर थाली को अच्छी तरह हिलाएं। जितना रंग थाली के ऊपर टिके उसे रहने दें। बाकी बचे रंग को हटा दें।

आपकी थाली पर एक अच्छा सा डिजाइन आ जाएगा। अब इस डिजाइन के आसपास हीरे, मोती, नग और अन्य कई सजावटी सामग्री का इस्तेमाल किया जा सकता है।

मेहंदी की तरह कलर के कोन लेकर थाली पर सुंदर आकृति भी बनाई जा सकती है।

थाली और करवा के किनारों पर अलग-अलग रंगों की लेस चिपकाने से सुंदरता को और ज्यादा बढ़ाया जा सकता है।(करवाचौथ स्पेशल 2018: मेहंदी का रंग गहरा करने का सबसे बेहतर तरीका, फॉलो करें ये टिप्स)

Karva Chauth: करवाचौथ पर पत्नी को देना चाहते है स्पेशल गिफ्ट, तो आपकी बजट में मौजूद है ये सबसे बढ़िया Offers

करवा चौथ 2018: कब दिखेगा चांद, साथ ही जानें करवा चौथ व्रत कथा

करवा चौथ 2018: 27 अक्टूबर को सुहागिनें रखेंगी अपनी पति की लंबी आयु के लिए ये व्रत, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

करवाचौथ स्पेशल 2018: मेहंदी का रंग गहरा करने का सबसे बेहतर तरीका, फॉलो करें ये टिप्स

Karva Chauth 2018: करवाचौथ के दिन ऐसे हो तैयार, फॉलों कर मेकअप से लेकर मेंहदी के ये टिप्स

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement