Thursday, May 09, 2024
Advertisement

उज्जैन में लगने जा रहा सियासी मेला, सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत ये नेता करेंगे महाकाल के दर्शन

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन दौरे पर जाने वाले हैं। यहां शिवराज सिंह चौहान महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन करेंगे। इस दौरान कई अन्य नेता भी उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Avinash Rai Updated on: September 11, 2023 7:40 IST
CM Shivraj Singh Chouhan will reach Ujjain will have darshan of Baba Mahakal- India TV Hindi
Image Source : PTI शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। इस चुनाव के मद्देनजर सत्ताधारी दल और विपक्ष का जमावड़ा बाबाओं के पंडालों और मंदिरों में लगने लगा है। इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर उज्जैन जाने वाले हैं। शिवराज सिंह चौहान उज्जैन में महाकाल के दरबार में हाजिरी लगाएंगे। मंदिर परिसर में वे सुबह 10 बजे पहंचेंगे और बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा भी उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने आएंगे।

भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाली जा रही विंध्य क्षेत्र की जन आशीर्वाद यात्रा 11 सितंबर को सिंगरौली के जयंत से प्रारंभ होगी, जो बैढ़न, माजन मोड़, परसोना, खुटार, रजमिलान, गजरा बहरा, सरई, बरका, रजनिहा, निवास, निगरी होते हुए मझौली पहुंचेगी। यात्रा में केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, मध्य प्रदेश शासन के मंत्री भूपेंद्र सिंह एवं पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  लक्ष्मीकांत वाजपेयी शामिल रहेंगे। वहीं महाकौशल क्षेत्र की जन आशीर्वाद यात्रा 11 सितंबर को सिवनी जिले की मुगवानी से प्रारंभ होगी। यह यात्रा लखनबाड़ा, बम्होड़ी, सिवनी, बोरी, बरघाट होते हुए धारना पहुंचेगी। यात्रा में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद  विष्णुदत्त शर्मा एवं केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर साथ रहेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।

कई अहम नेता होंगे इसमें शामिल

इंदौर संभाग से निकाली जा रही यात्रा 11 सितंबर को बड़वानी के राजपुर के खुरमपुरा से शुरू होगी। उसके उपरांत यात्रा खरगोन, भगवानपुरा, राजपुर होते हुए सेंधवा विधानसभा पहुंचेगी। यात्रा में गोवा के मुख्यमंत्री  प्रमोद सावंत, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय शामिल रहेंगे। साथ ही मालवा क्षेत्र की यात्रा सुबह पाटपाला घट्टिया विधानसभा क्षेत्र से शुरू होगी। उसके बाद यात्रा ताजपुर फंटा, कायथा, लक्ष्मीपुरा, सुमराखेड़ा, तराना स्टेशन, बघेरा फंटा, तराना बायपास, इटावा होते हुए आगर-मालवा में प्रवेश करेगी। यात्रा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पार्टी के वरिष्ठ नेता व महाराष्ट्र के सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया शामिल रहेंगे। साथ ही ग्वालियर-चंबल संभाग से निकाली जा रही यात्रा दतिया के भांडेर से प्रारंभ होगी। यात्रा इमलिया, दतिया, वीरपुर, इंदरगढ़, उचाढ़, भदौना, गोराघाट, चांदपुर होते हुए डबरा पहुंचेगी। यात्रा में केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार, मध्य प्रदेश शासन के गृहमंत्री डॉ। नरोत्तम मिश्रा शामिल रहेंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement