बारामती: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख अजित पवार का विमान बुधवार की सुबह बारामती में क्रैश हो गया। इस दर्दनाक हादसे में अजित पवार समेत विमान में सवार सभी 5 लोग मारे गए। विमान में पवार के अलावा उनके बॉडीगार्ड विंदिप जाधव, फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली और विमान के पायलट कैप्टन सुमित कपूर और कैप्टन शांभवी पाटिल मौजूद थे। यह हादसा तब हुआ जब अजित पवार जिला परिषद चुनाव के प्रचार के लिए बारामती जा रहे थे, जहां उन्हें 4 रैलियों को संबोधित करना था।
मुंबई से कितने बजे भरी थी उड़ान?
अजित पवार के विमान ने मुंबई से सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर उड़ान भरी थी। ठीक 35 मिनट बाद सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर इसका रडार से संपर्क टूट गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा बारामती एयरपोर्ट के पास हुआ, जहां विमान लैंडिंग की कोशिश में चट्टान से टकरा गया। फ्लाइट रडार 24 के मुताबिक, विमान ने पहली बार लैंडिंग कैंसिल कर दी थी। पायलट ने विमान को दोबारा रनवे की दिशा में लाने के लिए एक बड़ा लूप यानी कि घुमाव लिया। रडार पर हरा रंग लाल हो गया, जो इस बात का संकेत था कि विमान सीधे रनवे पर उतरने के बजाय दोबारा अलाइन करने की कोशिश कर रहा था।
हादसे पर क्या बोले एक्सपर्ट्स?
एक्सपर्ट्स का कहना है कि बारामती जैसे छोटे एयरपोर्ट पर इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम यानी कि ILS नहीं होता। कोहरे की वजह से पायलट को रनवे दिखाई नहीं देता, इसलिए वे मैन्युअली लूप लेकर रनवे को देखने की कोशिश करते हैं। बताया जा रहा है कि इसी दौरान विमान चट्टान से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि विमान 3 टुकड़ों में बंट गया और धू-धू कर जलने लगा। हादसे में विमान में सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई। महाराष्ट्र सरकार ने अजित पवार और अन्य लोगों के निधन पर 3 दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया है। इस दौरान सरकारी भवनों पर झंडा आधा झुकाया जाएगा।


