Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. 'ई-वाहनों का टोल तुरंत माफ करें, वसूली गई राशि वापस करें', इलेक्ट्रिक वाहन चलाने वालों के लिए खुशखबरी

'ई-वाहनों का टोल तुरंत माफ करें, वसूली गई राशि वापस करें', इलेक्ट्रिक वाहन चलाने वालों के लिए खुशखबरी

महाराष्ट्र में इलेक्ट्रिक वाहनों का अब टोल नहीं लगेगा। स्पीकर ने विधानसभा में सभी सदस्यों को बताया कि जो लोग टोल वसूले हैं उन्हे वाहन मालिकों का पैसा वापस करना होगा।

Reported By : Sachin Chaudhary Edited By : Mangal Yadav Published : Dec 10, 2025 01:02 pm IST, Updated : Dec 10, 2025 01:16 pm IST
सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : ANI सांकेतिक तस्वीर

मुंबईः महाराष्ट्र में इलेक्ट्रिक वाहन चलाने वालों के लिए खुशखबरी है। विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने बुधवार को सदन में निर्देश दिया कि प्रदेश के सभी इलेक्ट्रिक वाहनों (ई-वाहन) को दी गई टोल माफी आठ दिनों के भीतर लागू की जाए। साथ ही, टोल माफी लागू होने के बाद भी जो टोल राशि वसूली गई है उसे वाहन मालिकों को वापस की कार्रवाई की जाए। ये निर्देश उन्होंने प्रश्नोत्तर काल के दौरान संबंधित मुद्दे पर चर्चा करते हुए दिए।

स्पीकर नार्वेकर ने सदन को दिलाया ये भरोसा

इस विषय पर मूल प्रश्न विधायक शंकर जगताप ने उठाया था। स्पीकर नार्वेकर ने स्पष्ट कहा कि सरकार ने जब ई-वाहनों के लिए टोल माफी की घोषणा की है तो अब इससे पीछे नहीं हट सकती। इसलिए राज्यभर के सभी टोल नाकों को आठ दिनों के भीतर टोल न लेने के स्पष्ट निर्देश जारी किए जाने चाहिए। 

उन्होंने आगे कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते उपयोग को देखते हुए राज्य भर में चार्जिंग स्टेशनों की संख्या में वृद्धि की जाए। साथ ही, मौजूदा स्टेशनों की क्षमता भी बढ़ाई जाए, ताकि ई-वाहन चालकों को सुविधा मिल सके।

 मंत्री दादा भुसे ने कही ये बात

इससे पहले, विषय पर जवाब देते हुए प्रभारी मंत्री दादा भुसे ने माना कि टोल माफी लागू करने में तकनीकी कारणों से तीन महीने की देरी हुई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रणाली में आवश्यक सुधार जल्द ही किए जाएंगे। विधानसभा में हुई इस चर्चा के बाद उम्मीद की जा रही है कि राज्य में ई-वाहन उपयोगकर्ताओं को जल्द ही टोल माफी का प्रत्यक्ष लाभ मिलने लगेगा। बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने एक नीति बनाई है जिसके मुताबिक, इलेक्ट्रिक वाहनों का टोल नहीं लगेगा। लेकिन ऐसी शिकायतें आई हैं कि टोल बूथ पर अभी भी टोल वसूली की जा रही है। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement