Saturday, May 11, 2024
Advertisement

महाराष्ट्र ATS चीफ जयजीत सिंह को हटाया गया, ठाणे के पुलिस कमिश्नर बने

महाराष्ट्र स्टेट ATS चीफ जयजीत सिंह को उनके मौजूदा पद से हटाकर अब ठाणे का पुलिस कमिश्नर बना दिया गया है। खुद जयजीत सिंह ने इंडिया टीवी से बातचीत में इसकी पुष्टि की है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 20, 2021 23:34 IST
महाराष्ट्र ATS चीफ जयजीत सिंह को हटाया गया, ठाणे के पुलिस कमिश्नर बने- India TV Hindi
Image Source : FILE महाराष्ट्र ATS चीफ जयजीत सिंह को हटाया गया, ठाणे के पुलिस कमिश्नर बने

मुंबई: महाराष्ट्र स्टेट ATS चीफ जयजीत सिंह को उनके मौजूदा पद से हटाकर अब ठाणे का पुलिस कमिश्नर बना दिया गया है। खुद जयजीत सिंह ने इंडिया टीवी से बातचीत में इसकी पुष्टि की है। गौरतलब है कि उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर मिले विस्फोटक मामले में सचिन वाजे के साथियों को ATS ने ही जयजीत सिंह की अगुवाई में गिरफ्तार किया था।

इसके साथ ही उनकी ही अगुवाई में गुजरात से सिमकार्ड देने वाले शख्स को भी ATS ने ही गिरफ्तार किया था। फिलहाल, मामले की जांच जारी है। लेकिन, इसी बीच जयजीत सिंह को महाराष्ट्र स्टेट ATS चीफ के पद से हटाकर ठाणे का पुलिस कमिश्नर बना दिया गया है।

हालांकि, अभी नए ATS चीफ का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विनीत अग्रवाल का नाम सबसे आगे निकलकर आ रहा है। सूत्रों का कहना है कि विनीत अग्रवाल को नया ATS चीफ बनाया जा सकता है।

गौरतलब है कि जयजीत सिंह को को अक्टूबर 2020 में महाराष्ट्र ATS का चीफ बनाया गया था। तब मौजूदा एटीएस चीफ देवेन भारती को महराष्ट्र राज्य सुरक्षा मंडल के एडीजी (ADG) का पद दिया गया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement