Maharashtra Local Body Polls Updates: महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है। उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच, NCPSP की नेत्री और बारामती की सांसद सुप्रिया सुले ने स्थानीय निकाय चुनाव में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं पर सवाल उठाए हैं। वहीं, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र में महायुति के उम्मीदवारों के निर्विरोध निर्वाचन को लेकर विपक्ष पर तंज कसा। उन्होंने साफ कहा कि तुमको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूं? इसके अलावा, AIMIM पार्टी के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने उनके विरोधी दलों पर पैसे बांटने का आरोप लगाया है। उन्होंने रैली में कहा कि अगर कोई पैसे दे तो उसको लेकर उससे शौचालय बनवा दो। यहां देखें महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव से जुड़ा एक-एक अपडेट।