Saturday, March 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. पार्किंग विवाद में वैज्ञानिक की गई जान, पड़ोसी पर धक्का देने का आरोप; CCTV फुटेज आई सामने

पार्किंग विवाद में वैज्ञानिक की गई जान, पड़ोसी पर धक्का देने का आरोप; CCTV फुटेज आई सामने

मोहाली में पार्किंग विवाद को लेकर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च के एक वैज्ञानिक की जान चली गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

Reported By : Puneet Pareenja Edited By : Malaika Imam Published : Mar 13, 2025 14:55 IST, Updated : Mar 13, 2025 15:09 IST
वैज्ञानिक की मौत
वैज्ञानिक की मौत

पंजाब के मोहाली के सेक्टर- 66 में मंगलवार रात पार्किंग विवाद में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER) के एक वैज्ञानिक की जान चली गई। वैज्ञानिक को उसके पड़ोसी द्वारा पीटे जाने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 40 वर्षीय अभिषेक स्वर्णकार के रूप में हुई, जो अपनी बाइक पार्क कर रहे थे, तभी उनके पड़ोसी मोंटी (26) ने इस पर आपत्ति जताई। इसके बाद दोनों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई और मोंटी, स्वर्णकार से मारपीट करने लगा, जिससे वह सड़क पर गिर गए।

जमीन पर गिरे स्वर्णकार पर हमला किया

घटना के सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, मोंटी ने जमीन पर गिरे हुए स्वर्णकार पर हमला किया, लेकिन आस-पास के लोगों ने उसे दूर कर दिया। वीडियो में स्वर्णकार को कुछ समय तक खड़ा होते हुए देखा गया, लेकिन फिर वह फिर से गिर पड़े। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। दिलचस्प बात ये रही कि आरोपी मोंटी ही अभिषेक को अस्पताल भी ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे स्वर्णकार

स्वर्णकार किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे और उनका डायलिसिस चल रहा था। वह झारखंड के रहने वाले थे और मोहाली में अपने माता-पिता के साथ किराए के मकान में रहते थे। स्वर्णकार मोहाली के आईआईएसईआर में शोधकर्ता के रूप में कार्यरत थे। स्वर्णकार ने IISER National Postdoctoral Fellowship के तहत ज्वॉइन किया था। इस संबंध में फेज- 11 पुलिस थाने में FIR दर्ज की गई है। 

मोहाली पुलिस थाना फेज-11 के थाना प्रभारी गगनदीप सिंह ने बताया कि आरोपी मोंटी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, आरोपी फरार है और पुलिस उसे पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

ये भी पढ़ें- VIDEO: नोएडा में काली थार से दहशत मचाने वाला कौन था, तस्वीर आई सामने

Pakistan Train Hijack: "50 से 60 लोगों मरते देखा", चश्मदीद फौजी ने पाकिस्तानी सेना के दावे की खोली पोल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement