Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. इस राज्य में 3 सितंबर तक बंद किए गए सभी स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी, भारी बारिश के कारण फैसला

इस राज्य में 3 सितंबर तक बंद किए गए सभी स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी, भारी बारिश के कारण फैसला

लगातार हो रही भारी बारिश को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार ने राज्यभर में कॉलेज, यूनिवर्सिटी और पॉलिटेक्निक संस्थानों को आने वाले 3 सितंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Sep 01, 2025 02:39 pm IST, Updated : Sep 01, 2025 02:47 pm IST
punjab flood colleges universities - India TV Hindi
Image Source : PTI सांकेतिक फोटो।

भारत के पहाड़ी और मैदानी दोनों ही राज्यों में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। पंजाब में भी बीते कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिस कारण कई जिलों में बाढ के हालात हो गए हैं। इस बीच अब पंजाब सरकार ने पूरे राज्य में सभी कॉलेज, विश्वविद्यालयों और पॉलिटेक्निक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है। सोमवार को जारी किए गए निर्देश के मुताबिक, सभी संस्थान 3 सितंबर तक बंद रहेंगे। सरकार ने राज्य भर में लगातार बारिश के मद्देनजर ये फैसला किया है।

शिक्षा मंत्री ने क्या बताया?

पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सरकार के इस फैसले के बारे में जानकारी दी है। शिक्षा मंत्री ने लिखा- ‘‘बीती रात से पंजाब में लगातार भारी बारिश हो रही है। इस कारण राज्य के सभी कॉलेज, विश्वविद्यालय और पॉलिटेक्निक संस्थान तीन सितंबर 2025 तक तत्काल प्रभाव से बंद रहेंगे। हॉस्टलों में रह रहे छात्रों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संबंधित प्रशासन की है। सभी से अनुरोध है कि स्थानीय अधिकारियों द्वारा जारी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करें।’’

स्कूलों को पहले से बंद किया गया

आपको बता दें कि इसस पहले पंजाब सरकार ने राज्य में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सभी स्कूलों को बंद रखने के फैसले को 3 सितंबर तक बढ़ा दिया था। इससे पहले सरकार द्वारा स्कूलों को बंद रखने की तारीख 27 अगस्त से लेकर 30 अगस्त तक रखी गई थी। 

बाढ़ से ये जिले सबसे ज्यादा प्रभावित

पंजाब राज्य के कई जिलों में रविवार की रात से लगातार बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण सतलुज, व्यास एवं रावी नदियों एवं मौसमी छोटी नदियों के उफान पर आ गई हैं। इस कारण पंजाब में बाढ़ आ गई है। बाढ़ के कारण पंजाब के गुरदासपुर, पठानकोट, फाजिल्का, कपूरथला, तरनतारन, फिरोजपुर, होशियारपुर और अमृतसर जिलों के गांव सबसे अधिक प्रभावित हैं। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- पंजाब: बाढ़ की समीक्षा के दौरान ‘क्रूज की सवारी’ पर चर्चा करते दिखे मंत्री, बीजेपी-कांग्रेस ने बोला हमला

पंजाब के 8 जिलों में बाढ़ का प्रकोप, सेना ने टापू पर फंसे लोगों को चीता हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया, देखें Video

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement