Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. VIDEO: राजस्थान में 'जिंदा व्यक्ति को अर्थी पर लेटा कर शव यात्रा', वजह भी ऐसी की सोच में पड़ जाएंगे आप

VIDEO: राजस्थान में 'जिंदा व्यक्ति को अर्थी पर लेटा कर शव यात्रा', वजह भी ऐसी की सोच में पड़ जाएंगे आप

बहरूपिया कलाकार जानकीलाल भांड ने कहा कि भीलवाड़ा में मुर्दे की सवारी की यह परंपरा 200 साल से अधिक पुरानी है। यह परंपरा रियासत काल से शुरू की थी जो अनवरत रूप से जारी है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Apr 01, 2024 7:44 IST, Updated : Apr 01, 2024 7:48 IST
भीलवाड़ा में मनाया जाता है अनुठे तरीके से शीतला सप्तमी का त्योहार- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV भीलवाड़ा में मनाया जाता है अनुठे तरीके से शीतला सप्तमी का त्योहार

भीलवाड़ाः राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में शीतला सप्तमी का त्यौहार देश भर से अलग अनूठे अंदाज में मनाया जाता है। शीतल सप्तमी के दिन भीलवाड़ा के मुख्य बाजार में जीवित व्यक्ति को अर्थी पर लेटा कर उसकी शव यात्रा निकाली  जाती है। इसमें हजारों युवा, बड़े व बुजुर्ग शामिल होते हैं। लोग रंग-गुलाल उड़ाकर जश्न भी बनाते हैं। 

अर्थी पर लेटा व्यक्ति करता है ये हरकत

मिली जानकारी के अनुसार, अर्थी पर लेटा जिंदा व्यक्ति कभी अपना एक हाथ बाहर निकालता है तो कभी हिलता डुलता है।  यहां तक कि अपने उड़ते कफ़न को भी खुद ही ठीक कर लेता है तो कभी  उठ कर पानी पी लेता है। अर्थी जब अंतिम पड़ाव पर पहुंचती है तो वह उठ कर भागने की कोशिश करता है। तब शव यात्रा में शामिल लोग उसे जबरन बिठा देते हैं। 

200 साल से जारी है यह परंपरा

यह अनूठी परंपरा वस्त्रनगरी के नाम से विख्यात भीलवाड़ा में शीतला सप्तमी को पिछले 200 सालों से निभाई जा रही है। इस मुर्दे  की सवारी में बड़ी संख्या में लोग  रंग गुलाल उड़ाते हुए शामिल होते हैं। शीतला सप्तमी के दिन भीलवाड़ा जिले में जिला कलेक्टर की ओर से स्थानीय अवकाश भी घोषित किया जाता है। शहर के लोगों ने बताया कि यह मुर्दे की सवारी निकालने की परंपरा मेवाड़ रियासत के समय से चली आ रही है। इस मुद्दे को लोक देवता ईलो जी के रूप में बताया जाता है।

जानकीलाल भांड ने दी ये जानकारी

वहीं पदम श्री पुरस्कार के लिए घोषित व अंतर्राष्ट्रीय बहरूपिया कलाकार जानकीलाल भांड ने कहा कि भीलवाड़ा में मुर्दे की सवारी की यह परंपरा 200 साल से अधिक पुरानी है। यह परंपरा रियासत काल से शुरू की थी जो अनवरत रूप से जारी है। इस मुर्दे की सवारी में मैं भी शरीक होता हूं जहां बहरूपिया का सॉग कर लोगों को हंसाने का काम करता हूं। 

वहीं शहर के रहने वाले वरिष्ठ नागरिक मुरली मनोहर सेन ने कहा कि होली के बाद शीतला सप्तमी का त्योहार भीलवाड़ा जिले में अनुठे अंदाज में मनाया जाता है। जहां दिन में मुर्दे की सवारी निकाली जाती है जिसको देखने प्रदेश भर से काफी लोग आते हैं। इस सवारी में रंग गुलाल उड़ाते हुए हंसी ठिटौली भी की जाती है। 

रिपोर्ट- सोमदत्त त्रिपाठी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement