Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. IPL Auction 2026: पिता ने बेची दुकान, 27 लाख कर्ज लिया... अब कार्तिक शर्मा को CSK ने ₹14.20 करोड़ में खरीदा

IPL Auction 2026: पिता ने बेची दुकान, 27 लाख कर्ज लिया... अब कार्तिक शर्मा को CSK ने ₹14.20 करोड़ में खरीदा

IPL ऑक्शन में भरतपुर के होनहार क्रिकेटर कार्तिक शर्मा को पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ 20 लाख रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Dec 16, 2025 11:18 pm IST, Updated : Dec 16, 2025 11:24 pm IST
कार्तिक शर्मा- India TV Hindi
Image Source : REPORTER कार्तिक शर्मा

IPL Auction 2026: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ऑक्शन में इस बार भरतपुर के युवा और होनहार क्रिकेटर कार्तिक शर्मा ने इतिहास रच दिया है। उन्हें पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने ₹14 करोड़ 20 लाख की भारी-भरकम बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया। यह खबर सामने आते ही भरतपुर जिले में खुशी और गर्व का माहौल छा गया।

प्रतिभाशाली क्रिकेटर कार्तिक शर्मा का IPL में खेलने का सपना आखिरकार साकार हो गया, जब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने उन्हें इतनी बड़ी रकम देकर खरीदा। जैसे ही इस ऐतिहासिक बोली की खबर भरतपुर पहुंची, शहर के लक्ष्मण मंदिर चौराहे पर जश्न शुरू हो गया। जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों और क्रिकेट प्रेमियों ने जोरदार आतिशबाजी की और मिठाइयां बांटकर इस खुशी को सेलिब्रेट किया।

भावुक हुए कार्तिक और उनके पिता

जश्न के दौरान कार्तिक शर्मा और उनके पिता मनोज शर्मा को वीडियो कॉल के जरिए बधाई दी गई। बेटे की सफलता पर कार्तिक और उनके पिता दोनों ही भावुक नजर आए और उन्होंने सभी क्रिकेट प्रेमियों और जिला संघ का आभार व्यक्त किया।

27 लाख का कर्ज और पिता का बलिदान

जिला क्रिकेट संघ के सचिव शत्रुधन तिवारी ने कार्तिक की इस उपलब्धि को सैकड़ों युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बताया। उन्होंने कार्तिक के परिवार के संघर्षों को याद करते हुए कहा, "एक गरीब परिवार से निकलकर IPL तक का सफर तय करना आसान नहीं था।"

उन्होंने बताया कि कार्तिक के पिता मनोज शर्मा, जो ट्यूशन पढ़ाकर परिवार चलाते थे, ने बेटे के क्रिकेट करियर के लिए हर संभव संघर्ष किया। कार्तिक की माता आशा सहयोगिनी ने भी हर कदम पर बेटे का साथ दिया। शत्रुधन तिवारी ने बताया कि कार्तिक बचपन से ही जिला क्रिकेट संघ के संपर्क में रहे। अंडर-14, अंडर-16, अंडर-19 सीनियर क्रिकेट, रणजी ट्रॉफी जैसे सभी स्तरों पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। आईपीएल ट्रायल में भी उनके खेल ने सभी को प्रभावित किया।

उन्होंने बताया कि कार्तिक में भारत में सबसे ज्यादा सिक्सर मारने की काबिलियत है। उनके खेल को देखकर अंदाजा था कि वे 6 से 7 करोड़ तक जा सकते हैं, लेकिन 14.20 करोड़ की बोली ने सभी को चौंका दिया। कार्तिक शर्मा को मथुरा दास मथुरा अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। क्रिकेट के लिए उनके पिता ने अपनी दुकानें तक बेच दीं और करीब 27 लाख रुपये का कर्ज उठाया, लेकिन बेटे के सपने को टूटने नहीं दिया। आज कार्तिक शर्मा की इस ऐतिहासिक सफलता ने न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे भरतपुर जिले का नाम रोशन किया है।

(रिपोर्ट- कपिल चीमा)

ये भी पढ़ें-

हिजाब खींचने के विवाद के बीच CM नीतीश के बचाव में आए मंत्री जमा खान, कह दी ये बात

IPL खेलेंगे पप्पू यादव के बेटे, इस टीम ने खरीदा, जानिए कितनी लगी बोली

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement