Monday, September 09, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. निर्जला एकादशी पर बन रहा है बेहद शुभ योग, जातक को नारायण के साथ मिलेगी मां लक्ष्मी की कृपा, बस इन बातों का रखें ध्यान

निर्जला एकादशी पर बन रहा है बेहद शुभ योग, जातक को नारायण के साथ मिलेगी मां लक्ष्मी की कृपा, बस इन बातों का रखें ध्यान

Nirjala Ekadashi 2023: इस साल निर्जला एकादशी पर दो शुभ योग का संयोग बन रहा है। ऐसे में इस दिन व्रत रखने और पूजा करने से हर विष्णु जी के साथ मां लक्ष्मी की भी कृपा प्राप्त होगी।

Written By: Vineeta Mandal
Published on: May 23, 2023 20:52 IST
Nirjala Ekadashi 2023- India TV Hindi
Image Source : FILE IMAGE Nirjala Ekadashi 2023

Nirjala Ekadashi 2023: हिंदू धर्म में एकादशी का व्रत काफी महत्वपूर्ण होता है। हर विष्णु भक्त की कोशिश रहती है कि वो एक एकादशी का व्रत जरूर रखें। वहीं सभी एकादशियों में निर्जला एकादशी व्रत को सबसे श्रेष्ठ माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, निर्जला एकादशी का व्रत साल के सभी एकादशी व्रत के फल के बराबर होता है। यानी कि जो व्यक्ति साल की सभी एकादशियों का व्रत नहीं रख सकता है वो निर्जला एकादशी का व्रत कर के शुफ फलों की प्राप्ति कर सकता है। आपको बता दें कि इस साल निर्जला एकादशी का व्रत 31 मई 2023 को रखा जाएगा। निर्जला एकादशी को भीमसेनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है।

निर्जला एकादशी 2023 पर बन रहा है शुभ योग

ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष को निर्जला एकादशी का व्रत किया जाता है। इस साल निर्जला एकादशी पर दो शुभ योग बन रहे हैं।  ऐसे में इस दिन पूजा और व्रत करने से कई गुना अधिक पुण्य मिलेगा। निर्जला एकादशी सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग का संयोग बन रहा है। इस शुभ योग में विष्णु जी के साथ मां लक्ष्मी जी की आराधना जरूर करें, तभी आपके हर कार्य सफल होंगे और जीवन में तरक्की के रास्ते खुलेंगे। 

निर्जला एकादशी के दिन इन बातों का रखें ध्यान

  • निर्जला एकदशी व्रत रखने के पहली वाली और बाद वाली रात में चावल का सेवन बिल्कुल न करें।
  • महिलाओं और बुजुर्गों का सम्मान करें।
  • किसी को भी अमर्यादित या बुरी बातें न बोलें।
  • एकादशी के दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें।
  • निर्जला एकादशी व्रत के एक दिन पूर्व से मांस, मदिरा और तामसिक भोजन न करें।
  • निर्जला एकादशी के दिन पशु-पक्षियों के लिए पानी और दाना की व्यवस्था जरूर करें।
  • निर्जला एकादशी वाले दिन घर में झाड़ू और पोछा न लगाएं। ऐसा करने से छोटे जीव जैसे चींटी आदि मर सकते हैं। इससे जीव हत्या का दोष लग सकता है। 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इंडिया टीवी इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)

ये भी पढ़ें-

Astro Tips: क्या आप जानते हैं इस दिन नाखून काटना होता है बेहद शुभ? चारों तरफ से बरसने लगता है पैसा

Gotra: हिंदू धर्म में कितने गोत्र होते हैं? अपने गोत्र का पता कैसे लगाएं, जानिए यहां

Solar Eclipse 2023: इस दिन लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, जानें कहां-कहां आएगा नजर, सूतक काल लगेगा या नहीं?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement