Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Women's T20 World Cup : ऑस्ट्रेलिया प्रबल दावेदार लेकिन भारत भी कमजोर नहीं: मिताली राज

Women's T20 World Cup : ऑस्ट्रेलिया प्रबल दावेदार लेकिन भारत भी कमजोर नहीं: मिताली राज

मिताली ने आईसीसी के लिए कॉलम में लिखा,‘‘ऑस्ट्रेलिया प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगा लेकिन भारत भी कमजोर नहीं है।"

Reported by: Bhasha
Published : Feb 20, 2020 05:02 pm IST, Updated : Feb 20, 2020 05:03 pm IST
Mithali Raj - India TV Hindi
Image Source : PTI Australia is a strong contender but India is also not weak: Mithali Raj 

दिल्ली। अनुभवी मिताली राज ने शुक्रवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के शुरुआती मैच में मेजबानों को जीत का प्रबल दावेदार बताया लेकिन उन्हें उम्मीद है कि इस मुकाबले में काफी रन बनेंगे और यह बेहद करीबी मैच होगा। मिताली ने आईसीसी के लिए कॉलम में लिखा,‘‘ऑस्ट्रेलिया प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगा लेकिन भारत भी कमजोर नहीं है। उनके पास कुछ बेहद प्रतिभावान खिलाड़ी हैं और मुझे लगता है कि यह काफी करीबी मुकाबला होगा और इसमें काफी रन बनेंगे।’’

उन्होंने कहा,‘‘दोनों टीमों के पास कुछ शानदार खिलाड़ी हैं, विशेषकर बल्लेबाजी क्रम में और यह इस पर निर्भर करेगा कि उस दिन अपने देश के लिए जरूरी रन कौन बनाता है।’’

मिताली ने कहा,‘‘ऑस्ट्रेलिया के टी20 रिकॉर्ड के कारण वे फायदे की स्थिति में हैं और भारत के खिलाफ पहला मैच जीतने की उनकी संभावना कुछ बेहतर है।’’ 

मिताली का मानना है कि महिला क्रिकेट में सबसे बड़ा बदलाव यह आया है कि महिला खिलाड़ी भी अब युवा खिलाड़ियों के लिए आदर्श बनकर उभर रही हैं। 

मिताली ने 1999 में जब खेलना शुरू तो महिला क्रिकेट अधिक लोकप्रिय नहीं था जबकि शुक्रवार को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टी20 विश्व कप के पहले मैच के लिए स्टेडियम के खचाखच भरा होने की उम्मीद है। 

भारत इस इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘हमारे दिनों में, प्रेरणा के लिए सिर्फ पुरुष खिलाड़ी होते थे क्योंकि हमें टेलीविजन पर उन्हें ही खेलते हुए देखने को मिलता था। आज एक युवा लड़की महिला क्रिकेटर को आदर्श बना सकती है और मुझे लगता है कि यह सबसे बड़ा बदलाव है जो मैंने देखा है।’’

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement