Thursday, April 25, 2024
Advertisement

वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रीलंका वनडे टीम की कप्तानी करेंगे दिमुथ करुणारत्ने

वेस्टइंडीज को श्रीलंका दौरे पर 22 फरवरी को कोलंबो में पहला, 26 फरवरी को हंबनटोटा में दूसरा और एक मार्च को पल्लेकेल में तीसरा वनडे मैच खेलना है।

IANS Reported by: IANS
Published on: February 19, 2020 22:58 IST
Dmiuth Karunaratne- India TV Hindi
Image Source : AP Dmiuth Karunaratne

कोलंबो| दिमुथ करुणारत्ने शनिवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में श्रीलंका टीम के कप्तान होंगे। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने बुधवार को इसकी घोषणा करते हुए बताया कि वनडे सीरीज के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में चोटिल दानुष्का गुणातिल्का को शामिल नहीं किया गया है जबकि थिसारा परेरा को शामिल किया गया है।

वेस्टइंडीज को श्रीलंका दौरे पर 22 फरवरी को कोलंबो में पहला, 26 फरवरी को हंबनटोटा में दूसरा और एक मार्च को पल्लेकेल में तीसरा वनडे मैच खेलना है।

इसके बाद दोनों टीमें चार और छह मार्च को दो मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी।

वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम :-

दिमिथ करुणारत्ने (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, कुसल परेरा, शेहान जयसूर्या, निरोशन डिकवेला, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, थिसारा परेरा, दासुन शनाका, वानिन्दु हसरंगा, लक्षण संदाकन, इसुरु उदाना, नुवान प्रदीप और लाहिरु कुमारा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement