Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इंग्लिश काउंटी टीम सरे ने शादाब खान और डार्सी शार्ट के साथ खत्म किया अपना करार

इंग्लिश काउंटी टीम सरे ने शादाब खान और डार्सी शार्ट के साथ खत्म किया अपना करार

टी20 ब्लास्ट को 28 मई से शुरू होना था लेकिन इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट ने घोषणा की कि महामारी के चलते एक जुलाई तक कोई क्रिकेट नहीं खेला जायेगा जिससे इसे भी स्थगित कर दिया गया।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : May 02, 2020 10:07 am IST, Updated : May 02, 2020 10:16 am IST
shadab khan county contract, D'Arcy Short county contract, county contract, covid-19 outbreak, The h- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Shadab Khan and D'Arcy Short

इंग्लिश काउंटी टीम सरे ने पाकिस्तानी स्पिनर शादाब खान और ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डार्सी शार्ट के करार को खत्म कर दिया। कोविड-19 महामारी के कारण टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट को स्थगित करने के लिये बाध्य होना पड़ा इसलिए टीम को यह फैसला लेना पड़ा। 

टी20 ब्लास्ट को 28 मई से शुरू होना था लेकिन इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट ने घोषणा की कि महामारी के चलते एक जुलाई तक कोई क्रिकेट नहीं खेला जायेगा जिससे इसे भी स्थगित कर दिया गया। 

सरे ने बयान में कहा, ‘‘ब्लास्ट टूर्नामेंट के स्थगित होने के बाद और मौजूदा अनिश्चितता को देखते हुए आपसी सहमति बनी कि खिलाड़ियों के अनुबंध को खत्म कर दिया जायेगा। ’’ 

इस महामारी के कारण सिर्फ टी-20 ब्लास्ट ही नहीं बल्कि काउंटी चैंपियनशिप को भी रद्द कर दिया गया। इसके अलावा बोर्ड ने वेस्टइंडीज के इंग्लैंड दौरे को भी रद्द कर दिया।

वहीं इस साल इंग्लैंड में शुरू होने वाले क्रिकेट के नए फॉर्मेट  ‘द हंड्रेड’ को स्थगित कर दिया गया है। इस साल इस टूर्नामेंट का पहला सीजन खेला जाना था जिसमें देश विदेश के खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले थे।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement