Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आयरलैंड और वेस्टइंडीज के साथ त्रिकोणीय सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम में शामिल हुए तस्कीन और फरहाद

आयरलैंड और वेस्टइंडीज के साथ त्रिकोणीय सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम में शामिल हुए तस्कीन और फरहाद

त्रिकोणीय सीरीज पांच मई से शुरू होगी और इसका फाइनल मैच 17 मई को खेला जाएगा।

Reported by: IANS
Published : Apr 28, 2019 08:16 pm IST, Updated : Apr 28, 2019 08:16 pm IST
आयरलैंड और वेस्टइंडीज के साथ त्रिकोणीय सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम में शामिल हुए तस्कीन और फरहाद - India TV Hindi
Image Source : PTI आयरलैंड और वेस्टइंडीज के साथ त्रिकोणीय सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम में शामिल हुए तस्कीन और फरहाद 

ढाका। बांग्लादेश ने मेजबान आयरलैंड और वेस्टइंडीज के साथ अगले सप्ताह से शुरू होने वाली आगामी त्रिकोणीय वनडे सीरीज के लिए तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद और हरफनमौला खिलाड़ी फरहाद रेजा को टीम में शामिल किया है। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, तस्कीन को चोटिल तेज गेंदबाज रूबेल हुसैन के विकल्प के तौर पर टीम में जबकि फरहाद को एक अन्य तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान की जगह टीम में मौका दिया गया है, जो एड़ी की चोट से अभी तक नहीं उबर पाए हैं। 

त्रिकोणीय सीरीज पांच मई से शुरू होगी और इसका फाइनल मैच 17 मई को खेला जाएगा। इसके बाद बांग्लादेश की टीम 30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहे विश्व कप में हिस्सा लेगी, जहां टीम को दो जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला मैच खेलना है। 

बांग्लादेश टीम : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, लिटन दास, सौम्य सरकार, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, शाकिब हसन, मोहम्मद मिथुन, सब्बीर रहमान, मोसादेक हुसैन, मोहम्मद शफुद्दीन मेहदी हसन मिराज, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, अबू जैद, नईम हसन, यासिर अली, तस्कीन अहमद, फरहाद रजा। 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement