Thursday, April 25, 2024
Advertisement

कोशिश करता हूं 140 से कम न हो स्पीड, सीम और स्विंग पर होता है पूरा फोकस : शमी

साल 2013 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले मोहम्मद शमी अब भारतीय तेज गेंदबाजी का आधार बन चुके है जिन्होंने घरेलू मैदान ही नहीं बल्कि विदेशी धरती पर भी अपनी काबिलियत साबित की है।

IANS Edited by: IANS
Updated on: April 17, 2020 15:49 IST
कोशिश करता हूं 140 से कम...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES कोशिश करता हूं 140 से कम न हो स्पीड, सीम और स्विंग पर होता है पूरा फोकस : शमी 

नई दिल्ली| एक समय था जब भारतीय टीम की जान सिर्फ उसके बल्लेबाज हुआ करते थे, लेकिन वक्त ने करवट ली और हमारे तेज गेंदबाजों ने साबित किया कि भारत अब सिर्फ बल्लेबाजों की टीम नहीं बल्कि एक कंपलीट टीम है। पिछले कुछ सालों में भारतीय तेज गेंदबाजी में क्रांतिकारी बदलाव देखने को मिला है जिसमें भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का भी अहम योगदान है। साल 2013 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले शमी अब भारतीय तेज गेंदबाजी का आधार बन चुके है जिन्होंने घरेलू मैदान ही नहीं बल्कि विदेशी धरती पर भी अपनी काबिलियत साबित की है। धोनी की कप्तानी में अपना करियर शुरु करने वाले शमी अब विराट के नेतृत्व में विपक्षी बल्लेबाजों के लिए परेशानी बने हुए हैं।

शमी ने आईएएनएस से रिवर्स स्विंग पर हासिल की गई महारत पर बात की तो वहीं कप्तान कोहली के साथ अपनी नजदीकियों पर भी चर्चा की। इसके अलावा शमी ने यह भी बताया कि कोरोनावायरस के कारण इस समय घर में रहना कितना जरूरी है।

यह भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीकी टीम को ग्रीम स्मिथ के रुप में मिला स्थायी क्रिकेट निदेशक

शमी से जब पूछा गया कि गेंद हाथ में रहते हुए उनका ध्यान किस चीज पर रहता है तो उन्होंने कहा, "मेरी कोशिश रहती है कि मेरी गति 140 किलोमीटर प्रति घंटे के नीचे नहीं जाए, लेकिन मेरा ध्यान सीम और स्विंग पर होता है। मैं कोशिश करता हूं कि मैं दो चीजें सही तरीके से कर सकूं। मैं अपनी फिजिकल स्ट्रेंथ के चलते ऐसा सुनिश्चित करने की कोशिश करता हूं और आप इस पर स्ट्रेंथ ट्रेनिंग के तहत काम कर सकते हैं। लेकिन मैंने हमेशा सीम और स्विंग को प्राथमिकता दी है और कभी उन्हें बैकसीट पर जाने नहीं दिया।"

रिवर्स स्विंग के मामले में जब पूछा गया कि क्या यह उनके पास शुरू से थी या इस पर उन्होंने काम किया? इस पर गेंदबाज ने कहा कि यह उन्हें समय के साथ आई है। उन्होंने कहा, "जैसे-जैसे आप खेलते जाते हैं, आप काफी सारी चीजें सीखते हैं। यह एक प्रक्रिया के बाद दूसरी प्रक्रिया पर जाने की बात है। इसलिए जब आप एक चीज में मास्टर हो जाते हैं तो फिर इसके बाद दूसरी चीज पर ध्यान देते हैं। शुरुआत में मुझे रिवर्स स्विंग को लेकर कोई आइडिया नहीं था, लेकिन धीरे-धीरे मैं इसे समझ गया कि यह कैसे होती है और कैसे काम करती है। इसके बाद मैंने इस पर काम करना शुरू किया क्योंकि आप इसे लेकर पैदा नहीं होते हो। ऐसा नहीं है कि मैं भगवान से इसे लेकर आया हूं। मैंने इस पर कड़ी मेहनत की है।"

कप्तान कोहली के साथ अपने रिश्ते पर शमी ने कहा कि यह मैदान पर सभी को दिखता है। उन्होंने कहा, "क्या मुझे इस पर कुछ भी कहने की जरूरत है? मुझे लगता है कि परिणाम खुद बताते हैं कि विराट किस तरह से हमारा साथ देते हैं। उन्होंने हमें हमेशा स्वतंत्रता दी है कि हमें जो लगता है वो हम करें। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यह भी जरूर है कि आपका कप्तान आपका मजबूत और कमजोर पक्ष जानता हो और आपका समर्थन करता हो। इससे आपको अपना खेल बेहतर करने में मदद मिलती है।" शमी ने कहा, "विराट को हमारी काबिलियत पर भरोसा है और उन्हें परिणाम भी मिलते हैं क्योंकि एक गेंदबाज के तौर पर आपको ऐसा कप्तान चाहिए होता है जो आप पर भरोसा करे।"

यह भी पढ़ें- क्या श्रीलंका में खेला जाएगा IPL 2020, बीसीसीआई अधिकारी का आया जवाब

शमी से जब पूछा गया कि वो कोहली को कैसे आउट करेंगे तो शमी ने कहा, "कई तरह की चीजें होती हैं जो दूसरे खिलाड़ी के साथ खेलते हुए और उसके साथ समय बिताते हुए आप सीखते हैं। आपको सिर्फ उसकी ताकत का पता नहीं चलता, कमजोरी का भी चलता है। इसमें कोई शक नहीं है कि वह बेहतरीन बल्लेबाज हैं लेकिन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की भी कमजोरी होती है जिस पर आप काम कर सकते हैं। आपको एक चीज पकड़नी होती है और उस पर काम करना होता है।"

उन्होंने कहा, "उदाहरण के तौर पर, ऐसे कौनसे एरिया हैं जहां हालिया दौर में बल्लेबाज को परेशानी हुई है, आप उन पर काम करते हो। मैंने उन्हें आईपीएल में कई बार आउट किया है।" इस समय कोरोनावायरस के कारण पूरा देश रुका हुआ सा है और 3 मई तक लॉकडाउन जारी है। शमी ने कह कि यह समय पर घर रहने और सरकार के आदेश का पालन करने का है। शमी ने कहा, "यह काफी मुश्किल समय है। किसी ने भी नहीं सोचा था कि इस तरह का कुछ होगा। यह समय है जब हम सभी को एक साथ काम करना है। हम लोग घर में रहने के आदी नहीं हैं लेकिन यह इस समय वक्त की जरूरत है और हमें सरकार के आदेश का पालन करना चाहिए। मैं सभी से अपील करता हूं कि लोग मास्क पहनें और सैनेटाइजर का इस्तेमाल करें।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement