Friday, May 17, 2024
Advertisement

IPL 2021 : बदले हुए एक्शन के साथ राजस्थान रॉयल्स के लिए धमाल मचाने को तैयार हैं जयदेव उनादकट

आईपीएल के 84 मैचों के साथ रॉयल्स के सबसे अनुभवी गेंदबाज उनादकट ने ब्रेक के दौरान अपनी गेंदबाजी के तकनीकी पहलू पर ध्यान लगाया।

Edited by: Bhasha
Published on: September 01, 2021 14:51 IST
IPL 2021, Jaydev Unadkat, Rajasthan Royals, IPL 2021, cricket, Sports- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@JUNADKAT  Jaydev Unadkat

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की शुरुआत में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले राजस्थान रॉयल्स के जयदेव उनादकट ने कहा है कि वह यूएई में इस टी20 लीग के बहाल होने पर अपने अच्छे प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहते हैं, लेकिन बदले हुए गेंदबाजी एक्शन के साथ। 

आईपीएल के 84 मैचों के साथ रॉयल्स के सबसे अनुभवी गेंदबाज उनादकट ने ब्रेक के दौरान अपनी गेंदबाजी के तकनीकी पहलू पर ध्यान लगाया। रॉयल्स की प्रेस रिलीज में उनादकट के हवाले से कहा गया, ‘‘मैंने अपनी गेंदबाजी के कुछ तकनीकी पहलुओं पर काम किया। मैं अपने गेंदबाजी एक्शन में कुछ बदलाव करना चाहता था, इसलिए इस पर काम कर रहा था और इसमें काफी समय लगता है इसलिए मैंने अपना समय इन बदलावों को करने और इनका आदी होने पर लगाया।’’

यह भी पढ़ें- ICC Ranking : जो रूट बने टेस्ट के नंबर-1 बल्लेबाज, विराट कोहली को रैंकिंग में लगा झटका

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपनी गेंदबाजी पर कुछ काम करना चाहता था और इस दौरान चाहता था कि लोगों का ध्यान मुझ पर नहीं हो। अगर आप अपने लिए और अपने परिवार के लिए समय निकालते हो और दुनिया आपके बारे में क्या कहती है, वह नहीं सुनते तो यह हमेशा अच्छा होता है। ’’ 

उनादकट ने आईपीएल के स्थगित हुए पहले चरण में दिल्ली की टीम के खिलाफ 15 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे जिसके लिए उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया था। इस तेज गेंदबाज ने उम्मीद जताई कि वह इस प्रदर्शन को दोहराने में सफल रहेंगे। 

यह भी पढ़ें- टी-20 विश्व कप से बाहर हुए बांग्लादेशी ओपनर तमीम इकबाल, बताया यह कारण

उन्होंने कहा, ‘‘टीम की और व्यक्तिगत रूप से मेरी शुरुआत भी अच्छी रही थी। वह मैच (दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ) महत्वपूर्ण था, मैं टीम में वापसी कर रहा था इसलिए मुझे अच्छा प्रदर्शन करना था। सत्र के उस हिस्से में मैंने जैसी गेंदबाजी की उससे मैं काफी खुश था और इस चरण में भी मैं उस प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहता हूं लेकिन कुछ सुधार के साथ जिन पर मैंने ब्रेक के दौरान काम किया।’’ 

उनादकट के रॉयल्स के गेंदबाजी समूह का मार्गदर्शन करने की उम्मीद है जिसमें युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया भी शामिल हैं जो श्रीलंका में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण के बाद आत्मविश्वास से भरे होंगे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement