Thursday, May 09, 2024
Advertisement

फिर होगी भारत और पाक में भिड़त : जानिए टकराव की कुछ रोचक बातें

आख़िरकार भारत और पाकिस्तान की सरकारें दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंध बहाल करने पर राज़ी हो ही गई। दोनों  देशों के बीच वनडे क्रिकेट सीरीज़ जहां अगले महीने श्रीलंका में खेली जाएगी वहीं टेस्ट

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: November 27, 2015 11:34 IST

कराची में तीसरे टेस्ट तक मामला कुछ शांत हो गया था। इमरान के अनुसार ये विकेट फ़्लैट बनाया गया था ताकि मैच ड्रॉ हो जाए और पाकिस्तान सीरीज़ जीत जाए।

मैच ड्रॉ की ही तरफ बढ़ रहा था कि तभी मुश्ताक ने टेस्ट के अंतिम सेशन में लगभग असंभव जीत के लिये ज़ोर लगाने का फ़ैसला किया।

भारत ने पहले बलेलेबाज़ी करते हुए 344 रन बनाए थे। गावस्कर ने इस मैच में सीरीज़ की दूसरी सेंचुरी लगाई थी। जवाब में पाकिस्तान लड़खड़ा गई थी और 187 पर उसके पांच विकेट आउट हो गए थे। चंद्रशेखर अपने चरम पर थे और उन्हें खेलना मुश्किल हो रहा था। लेकिन जावेद और मुश्ताक ने पारी संभाली और 137 रन की लीड लेने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा दी।

दूसरी पारी में जावेद ने हिंदी और भारतीय फिल्‍मी गाने गाकर गावस्कर का ध्‍यान बंग करने की कोशिश की लेकिन गावस्कर ने बी सेंचुरी मारकर कर ही दम लिया। एक बार तो सरफ़राज़ की भारत विरोधी फ़ब्तियों से तंगआकर गावस्कर ने मुश्ताक से शिकायत भी की। गावस्कर ने कहा कि भले ही सरफ़राज़ उन्हें कितनी ही गालियां दे दें लेकिन वो देश के खिलाफ़ बात नहीं सुन सकते।

भारत ने 160 रन आगे था और उसके तीन विकेट अभी भी बाकी थे। पाकिस्तान के पास बाकी विकेट लेने और फिर लक्ष्य का पीछा करने के लिये 30 मिनट औऱ फिर 20 अनिवार्य ओवर थे। मैच का ड्रॉ होना तय था। लेकिन चाय के बाद हालात बदल गये। सरफराज़ और इमरान ने तीनों विकेट झटक लिये। पाकिस्तान को जीतने के लिये 25 ओवर में 164 रन बनाने थे।

मुश्ताक ने आसिफ़ को माजिद के साथ ओपन करने को कहा। लेकिन माजिद जल्दी आउट हो गये। जावेद आसिफ का सात देने आए। दोनों रन चुराने लगे।भारत ने तभी आसिफ को 44 रन पर चलता कर दिया और पाकिस्तान को अभी भी पांच ओवर में 46 रन बनाने थे। मुश्ताक ने फिर बैटिंग में फेरबदल करते हुए ज़हीर की जगह इमरान को भेज दिया।

एक दो बार रन आउट होने से बचे इमरान ने आखिरकार बेदी की बॉल पर दो छक्के लगाकर असंभव जीत को संभव में बदल दिया।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement