Thursday, January 15, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. लैथम, रावल ने न्यूजीलैंड को ठोस शुरूआत दी

लैथम, रावल ने न्यूजीलैंड को ठोस शुरूआत दी

टॉम लैथम और जीत रावल ने न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में382 रन के बड़े लक्ष्य के सामने आज यहां धीमी लेकिन ठोस शुरूआत दिलायी।

Reported by: Bhasha
Published : Apr 02, 2018 11:58 am IST, Updated : Apr 02, 2018 11:58 am IST
Tom Latham- India TV Hindi
Tom Latham

क्राइस्टचर्च: टॉम लैथम और जीत रावल ने न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में382 रन के बड़े लक्ष्य के सामने आज यहां धीमी लेकिन ठोस शुरूआत दिलायी। न्यूजीलैंड ने चौथे दिन खराब रोशनी के कारण दिन का खेल समाप्त किये जाने तक अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के42 रन बनाये थे और वह लक्ष्य से अभी 340 रन पीछे है। लैथम 25 और जीत रावल17 रन पर खेल रहे हैं। इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी नौ विकेट पर352 रन बनाकर समाप्त घोषित की। उसने अपने आखिरी नौ विकेट90 रन के अंदर गंवाये। 

न्यूजीलैंड अगर यह लक्ष्य हासिल करने में सफल रहता है तो यह टेस्ट इतिहास में सातवां सबसे बड़ा लक्ष्य होगा जिसे किसी टीम ने सफलतापूर्वक हासिल किया। न्यूजीलैंड का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकार्ड पांच विकेट पर 325 रन है जो उसने 24 साल पहले क्राइस्टचर्च में ही पाकिस्तान के खिलाफ हासिल किया था। 

लैथम और रावल ने जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्राड के स्पैल में कुछ विषम परिस्थितियों से गुजरने के बाद अपना विकेट सुरक्षित रखा। ब्राड की गेंद रावल की पसलियों पर भी लगी जिसके कारण वह दर्द से कराह उठे लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपनी एकाग्रता बनाये रखी। लैथम जब 23 रन पर थे तब जेम्स विन्से ने तीसरी स्लिप में उनका कैच छोड़ा। 

इससे पहले कोलिन डि ग्रैंडहोम ने अपनी मध्यम गति की गेंदबाजी से न्यूजीलैंड को मैच में वापसी दिलायी जिसके बाद इंग्लैंड ने पारी समाप्त घोषित की। दो साल पहले पाकिस्तान के खिलाफ 41 रन देकर छह विकेट लेने वाले ग्रैंडहोम ने 94 रन देकर चार विकेट लिये जो उनका दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। जो रूट (54) और डेविड मलान (53) इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 202 रन से 262 रन तक ले गये। ग्रैंडहोम ने तब मलान को आउट करके रूट के साथ उनकी चौथे विकेट के लिये 97 रन की साझेदारी तोड़ी। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी वाइरल बुखार के कारण आज मैदान पर नहीं उतर पाये थे लेकिन ग्रैंडहोम ने उनकी कमी नहीं खलने दी। 
मलान का कैच हेनरी निकोल्स ने लिया जबकि इसके तीन गेंद बाद नील वैगनर (51 रन देकर दो) ने रूट को विकेट के पीछ कैच करा दिया। बेन स्टोक्स (12) लंच के बाद पहले ओवर में पवेलियन लौट गये। ग्रैंडहोम ने उनका विकेट लिया। 

जानी बेयरस्टॉ भी अगले ओवर में आउट हो जाते लेकिन न्यूजीलैंड की विकेट के पीछे कैच की अपील अंपायर ने ठुकरा दी। न्यूजीलैंड के पास रिव्यू नहीं बचा था जबकि स्निकोमीटर से पता चला कि गेंद बल्ले से लगकर गयी थी। ग्रैंडहोम ने ब्राड (12) को आउट करने के बाद मार्क वुड ( नौ) को बोल्ड किया। वैगनर ने जब बेयरस्टॉ (36) के रूप में अपना दूसरा विकेट लिया तो इंग्लैंड ने पारी समाप्त घोषित कर दी। उस समय जैक लीच 14 रन पर खेल रहे थे। 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement