Tuesday, May 14, 2024
Advertisement

जानिए भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दिल्ली टेस्ट के पहले दिन की ये 5 खास बातें

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे सिरीज़ के आखिरी टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से मेजबानों के नाम रहा। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 371 रन बना लिए हैं।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: December 02, 2017 18:37 IST
virat kohli and murli vijay- India TV Hindi
virat kohli and murli vijay

नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे सिरीज़ के आखिरी टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से मेजबानों के नाम रहा। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 371 रन बना लिए हैं। पहले दिन कप्तान विराट कोहली और मुरली विजय के बल्ले से रनों की ऐसी बारिश हुई कि लंकाई बल्लेबाजों चारों खाने चित नजर आए। आइए आपको बताते हैं दिल्ली टेस्ट के पहले दिन 5 बड़ी बातें

1- मुरली विजय ने दिल्ली टेस्ट में अपने करियर का 11 वां शतक लगाया है। अब वो सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग के बाद बतौर ओपनर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। टेस्ट में ओपनिंग करते हुए गावस्कर ने 33 और वीरेंद्र सहवग ने 22 शतक लगाए हैं। इस मैच में मुरली विजय ने 267 गेंदों में 155 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके भी निकले।

2- श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 20वां शतक जड़ा। अपने घरेलू मैदान पर टेस्ट में ये विराट पहला शतक है। इससे फिरोजशाह कोटला में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 88 रन था। जो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में बनाया था।

3- कोहली का यह लगातार तीन टेस्ट मैचों में तीसरा शतक है। इस तरह सिरीज़ के सारे मैचों में शतक जमाने वाले वह दुनिया के छठवें और भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में 104*, दूसरे टेस्ट में 213 और तीसरे टेस्ट में 156 रन बनाकर खेल रहे हैं। इसके साथ ही कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 5000 रन भी पूरे कर लिए हैं।  

4- मुरली विजय और विराट कोहली के लिए तीसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 283 रनों की साझोदारी हुई। विजय-विराट की जोड़ी ने 200 रन की साझेदारी 272 गेंदों में पूरी की। दोनों ने 121 गेंदों में शतकीय साझेदारी पूरी की थी। अगले सौ रन 151 गेंदों में जोड़े।  

5- भारतीय ओपनर शिखर धवन आफ स्पिनर दिलरुवान परेरा का 100वां टेस्ट शिकार बने। उन्होंने अपने 25वें टेस्ट में यह आंकड़ा छुआ। वो श्रीलंका की तरफ से सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement