Saturday, April 20, 2024
Advertisement

एनक्रूमा बोनेर ने बताया इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कैसे सफल हो सकती है वेस्टइंडीज की टीम

जमैका के मध्यक्रम के बल्लेबाज ने चार दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन का खेल बारिश के कारण रद्द होने के बाद यह बात कही। 

Bhasha Edited by: Bhasha
Published on: July 01, 2020 12:01 IST
Nkrumah Bonner, England Cricket Team, West Indies Cricket, Eng vs Wi, Cricket news- India TV Hindi
Image Source : GETTY Nkrumah Bonner

वेस्टइंडीज के साथ पहली बार टेस्ट दौरे पर आये मध्यक्रम के बल्लेबाज एनक्रूमा बोनेर का मानना है कि इंग्लैंड में अगले सप्ताह से शुरू हो रही तीन टेस्ट की सीरीज में गेंद को देर से खेलना सफलता की कुंजी होगा। जमैका के मध्यक्रम के बल्लेबाज ने चार दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन का खेल बारिश के कारण रद्द होने के बाद यह बात कही। 

उन्होंने बताया कि टीम के तीन सप्ताह पहले यहां आने के बाद से तैयारियां अच्छी चल रही है ।अभ्यास मैच के बाद टीम साउथम्पटन जायेगी जहां आठ जुलाई से पहला टेस्ट खेला जायेगा। 

बोनेर ने वेस्टइंडीज क्रिकेट डॉट कॉम से कहा ,‘‘ मैने 2011 और 2012 में दो टी20 मैच खेले हैं। पहला टी20 इंग्लैंड में ही खेला था जब डेरेन सैमी कप्तान थे। यहां सफल होने के लिये हालात के अनुकूल तेजी से ढलना होगा ।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ गेंद को देर से खेलना सफलता की कुंजी रहेगा। उसके बल्ले तक आने का इंतजार करना होगा।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ टीम में बेहतरीन तालमेल है और हम यहां जीत के लक्ष्य से आये हैं ।बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया तो गेंदबाजी आक्रमण उम्दा है ही। हम इस दौरे से जीतकर जा सकते हैं ।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement