Wednesday, January 14, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Video : देखिए कैसे हसन अली के एक मैच में 10 विकटों से पाकिस्तान ने रच दिया इतिहास

Video : देखिए कैसे हसन अली के एक मैच में 10 विकटों से पाकिस्तान ने रच दिया इतिहास

पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 370 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में 274 रन पर सिमट गयी। जिसमें  हसन ने दूसरी पारी में 60 रन देकर 5 विकेट चटकाए।

Written by: India TV Sports Desk
Published : Feb 08, 2021 04:31 pm IST, Updated : Feb 08, 2021 04:31 pm IST
Hasan Ali- India TV Hindi
Image Source : TWITTER- @THEREALPCB Hasan Ali

भारत और इंग्लैंड के बीच जहां चेन्नई टेस्ट मैच खेला जा रहा है। वहीं पडोसी मुल्क पाकिस्तान ने अपने घरेलू मैदान पर साउथ अफ्रीका को दूसरे टेस्ट मैच में भी 95 रन से हराकर सीरीज में 2-0 से कब्ज़ा कर लिया है। इस मैच में पाकिस्तान की तरफ से उनके तेज गेंदबाज हसन अली का सबसे बड़ा हाथ रहा। हसन ने टेस्ट मैच की दोनों पारियों को मिलकर 10 विकेट हासिल किए। जिसके चलते पाकिस्तान मैच की बाजी पलटने में कामयाब रहा। इतना ही नहीं 17 साल बाद घरेलू मैदान में ऐसा करने वाले हसन पहले गेंदबाज भी बने हैं। 

दरअसल, पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 370 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में 274 रन पर सिमट गयी। जिसमें  हसन ने दूसरी पारी में 60 रन देकर 5 विकेट चटकाए। जबकि पहली पारी में हसन अली ने 54 रन देकर 5 विकेट लिए थे। इस तरह एक मैच में 10 विकेट लेने के साथ वो अब पाकिस्तान की सरजमीं पर 2003 में शोएब अख्तर के बाद बतौर तेज गेंदबाज इस कारनामे को दोहराने वाले पिछले 13 सालों के पहले गेंदबाज बन गये हैं। इससे पहले घरेलू मैदान पर बतौर तेज गेंदबाज अख्तर ने टेस्ट क्रिकेट में साल 2003 में 10 विकेट लिए थे। 

ऐसे में जैसे ही पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका पर शानदार जीत हासिल की। हसन अली की गेंदबाजी के सभी 10 विकटों का विडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा। जिसमें आप देखेंगे कि किस तरह हसन ने कहर बरपाते हुए साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों के विकेट उडाए। 

ये भी पढ़े - Video : जब बीच मैच के दौरान बिल्ली भगाता नजर आया ये पाकिस्तानी खिलाड़ी तो फैंस ने उड़ाया मजाक

बता दें कि हसन की गेंदबाजी और पाक कप्तान बाबर अजम की कप्तानी के चलते 18 साल बाद पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को किसी टेस्ट सीरीज में हराया है। वहीं पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम पहली बार किसी टेस्ट सीरीज में कप्तानी कर रहे थे और उसमें उन्होंने जीत हासिल की। इतना ही नहीं इस जीत के साथ पाकिस्तान की टीम 2017 के बाद से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहली बार 5वें स्थान पर आई है। 

ये भी पढ़े - IND vs ENG : अश्विन ने चेन्नई में किया ऐसा कारनामा जो पिछले 100 सालों में कोई नहीं कर सका, देखें Video

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement