साल 2026 में खेल जगत में कई बड़े टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें एक जापान में 19 सितंबर से 4 अक्टूबर तक आइची-नागोया में एशियन गेम्स 2026 की मेजबानी करेगा। वहीं इस बार भी एशियन गेम्स में क्रिकेट के इवेंट देखने को मिलेंगे, जिसमें पुरुष और महिला दोनों इवेंट्स के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। क्रिकेट इवेंट के मैचों की शुरुआत 17 सितंबर से होगी, जिसमें 3 अक्टूबर तक इसका आयोजन किया जाएगा। आइची-नागोया एशियाई खेल आयोजन समिति की तरफ से जारी किए गए क्रिकेट इवेंट के शेड्यूल में ये जानकारी दी गई कि सभी मैच टी20 फॉर्मेट में आइची प्रांत के कोरोगी एथलेटिक पार्क में खेले जाएंगे।
महिलाओं में 8 तो वहीं पुरुषों में 10 टीमें लेंगी हिस्सा
एशियन गेम्स 2026 में क्रिकेट के इवेंट में महिला कैटेगिरी में कुल 8 टीमों हिस्सा लेने की अनुमति दी गई है, जिनका फैसला आईसीसी रैंकिंग के आधार पर किया जाएगा। वहीं महिला क्रिकेट मैचों की शुरुआत 17 सितंबर से क्वार्टर फाइनल स्टेज से होगी, जिसमें 20 सितंबर को जहां दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे तो वहीं 22 सितंबर को ब्रॉन्ज मेडल और गोल्ड मेडल मैच होंगे। पिछली बार एशियन गेम्स में भारतीय महिला टीम गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रही थी। वहीं पुरुष क्रिकेट मैचों के शेड्यूल को लेकर बात की जाए तो उसमें कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही है, जिसमें 24 सितंबर से प्री-क्वार्टर फाइनल स्टेज से मैचों की शुरुआत होगी, जिसमें 28 और 29 सितंबर को क्वार्टर फाइनल मैच होंगे तो वहीं एक अक्टूबर को सेमीफाइनल मुकाबले होंगे जबकि तीन अक्टूबर को गोल्ड मेडल और ब्रॉन्ज मेडल मुकाबला होगा।
सभी दिन होंगे डबल हेडर मुकाबले
जापान में होने वाले एशियन गेम्स में क्रिकेट के इवेंट्स के सभी दिन 2 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें पहले मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार जहां सुबह 5:30 बजे होगी तो वहीं दूसरा मैच सुबह 10:30 बजे से खेला जाएगा। अभी तक एशियन गेम्स में चार बार क्रिकेट को शामिल किया गया है, जिसमें साल 2023 में जब चीन के ग्वांगझू में पिछली बार एशियन गेम्स का आयोजन हुआ था तो उसमें क्रिकेट मुकाबलों को इंटरनेशनल दर्जा भी आईसीसी की तरफ से दिया गया था।
ये भी पढ़ें
हरमनप्रीत कौर ने WPL में बल्ले से किया बड़ा कारनामा, फिफ्टी जड़ हासिल कर ली नंबर-1 की कुर्सी