Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ब्रैथवेट हुए 'द हंड्रेड' से प्रभावित, बोले- इसके कुछ नियम T-20 क्रिकेट में आने चाहिए

ब्रैथवेट हुए 'द हंड्रेड' से प्रभावित, बोले- इसके कुछ नियम T-20 क्रिकेट में आने चाहिए

ब्रैथवेट ने कहा, "इसे तीन घंटे से कम में खत्म होना चाहिए। कई बार हमने देखा है कि टी 20 मैच चार घंटे से ज्यादा भी चला है। मुझे लगता है कि इससे खेल तेजी से हो सकता है।"

Written by: IANS
Published : Aug 24, 2021 06:15 pm IST, Updated : Aug 24, 2021 06:15 pm IST
Some Hundred rules will make it to T20 cricket: Carlos...- India TV Hindi
Image Source : GETTY Some Hundred rules will make it to T20 cricket: Carlos Brathwaite

वेस्टइंडीज के पूर्व टी-20 कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट का मानना है कि 'द हंड्रेड' के कुछ नियम को टी-20 क्रिकेट में भी लाना चाहिए जिससे खेल के इस प्रारूप को और भी आकर्षक बनाया जा सके। ब्रैथवेट जिन्होंने 'द हंड्रेड' में मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स की कप्तानी की थी, वह अब 27 अगस्त से शुरू हो रहे कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में जमैका टलावास के लिए खेलेंगे।

ब्रैथवेट ने कहा, "द हंड्रेड के नियम मजेदार थे। मेरे ख्याल से जिस नियम को लिया जाना चाहिए वो यह कि अगर आप कट ऑफ समय पार कर रहे हैं तो अतिरिक्त फील्डर सर्किल में आ सकता है। मुझे लगता है कि टी20 काफी धीमा है।"

उन्होंने कहा, "इसे तीन घंटे से कम में खत्म होना चाहिए। कई बार हमने देखा है कि टी 20 मैच चार घंटे से ज्यादा भी चला है। मुझे लगता है कि इससे खेल तेजी से हो सकता है।"

 इंग्लैंड से भिड़ने से पहले कोहली ने जिम में पसीना बहाया, फैंस ने की वाहवाही

ब्रैथवेट को ब्रिटेन से सेंट किट्स एंड नेविस की अपनी फ्लाइट पर एक कोविड पॉजि़टिव मामला सामने आने के बाद आइसोलेट होना पड़ा है। इस केस के कारण जमैका टलावाज के लिए पहले मैच में उनके खेलने पर संदेह बना हुआ हैं।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement