Saturday, April 27, 2024
Advertisement

दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान, विश्व कप 2019 मैच 21 Highlights: क्विंटन डि कॉक (68) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराकर हासिल की इस वर्ल्ड कप की पहली जीत

स्पिनर इमरान ताहिर (4/29) और तेज गेंदबाज क्रिस मोरिस (3/13) व एंडिले फेहलुकवेओ (2/18) की घातक गेंदबाजी के बाद क्विंटन डि कॉक (68) की अर्धशतकीय पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने बारिश के प्रभावित मैच में अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराकर इस वर्ल्ड कप की अपनी पहली जीत हासिल की है।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: June 16, 2019 0:37 IST
दक्षिण अफ्रीका बनाम...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान लाइव मैच स्कोर, क्रिकेट लाइव स्कोर, दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान सोफिया गार्डन कार्डिफ़ क्रिकेट लाइव स्कोर अपडेट, वर्ल्ड कप से जुड़े लाइव अपडेट और रोचक खबरें इंडिया टीवी हिंदी पर.

स्पिनर इमरान ताहिर (4/29) और तेज गेंदबाज क्रिस मोरिस (3/13) व एंडिले फेहलुकवेओ (2/18) की घातक गेंदबाजी के बाद क्विंटन डि कॉक (68) की अर्धशतकीय पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने बारिश के प्रभावित मैच में अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराकर इस वर्ल्ड कप की अपनी पहली जीत हासिल की है। अफगानिस्तान से मिले 126 रनों के लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीका ने डि कॉक का विकेट खोकर 28.4 ओवर में हासिल कर लिया। दक्षिण अफ्रीकी ओपनर हाशिम अमला 83 गेंदों में 41 रन बनाकर नाबाद रहे। अमला के अलावा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए फेहुलक्वायो 17 गेंदों में 17 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कप्तान डुप्लेसिस के इस फैसले को अफ्रीकी गेंदबाजों ने सही साबित किया और पूरी अफगानिस्तान की टीम को मात्र 34.1 ओवर में 125 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया। 

दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान क्रिकेट स्कोर अपडेट

AFG 125-all out (34.1)  

RSA 131/1 (28.4)  

12:26 AM क्विंटन डि कॉक (68) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराकर हासिल की इस वर्ल्ड कप की पहली जीत

12:05 AM आउट! 104 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट गिरा, डिकॉक 68 रन बनाकर आउट, जीत के लिए चाहिए 23 रन

11:55 PM 20 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 91/0 है। जीत के लिए मात्र 36 रन चाहिए। डि कॉक (60) और हाशिम अमला 30 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। 

11:45 PM क्विंटन डि कॉक ने 53 गेंदों में जड़ी फिफ्टी, आसान जीत के करीब दक्षिण अफ्रीका। 18 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 80/0, जीत के लिए दक्षिण अफ्रीका को 47 रन चाहिए। 

11:26 PM क्विंटन डि कॉक और हाशिम अमला की सधी हुई बल्लेबाजी, जीत के करीब दक्षिण अफ्रीका। हाशिम अमला 36 गेंदों में 16 और डि कॉक 36 गेंदों में 28 रन बनाकर खेल रहे हैं। 12 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 45/0 है। उसे जीत के लिए मात्र 42 रन चाहिए। 

11:10 PM क्विंटन डि कॉक और हाशिम अमला की सधी हुई बल्लेबाजी, जीत के करीब दक्षिण अफ्रीका

10:12 PM ऑल आउट! इमरान ताहिर (4/29), क्रिस मोरिस (3/13) और एंडिले फेहलुकवेओ (2/18) की घातक गेंदबाजी, 125 पर ढेर हुई अफगानिस्तान की टीम। दक्षिण अफ्रीका को मिला 126 रनों का लक्ष्य। 

10:05 PM आउट! 125 के स्कोर पर अफगानिस्तान का 9वां विकेट गिरा, राशिद खान 35 रन बनाकर आउट, ताहिर ने झटका चौथा विकेट। ताहिर ने 25 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली। 

10:04 PM 125 के स्कोर पर अफगानिस्तान का 9वां विकेट गिरा, राशिद खान 35 रन बनाकर आउट, ताहिर ने झटका चौथा विकेट

9:58 PM आउट! 111 के स्कोर पर अफगानिस्तान का 8वां विकेट गिरा, इकराम अली खिल 9 रन बनाकर आउट। क्रिस मोरिस ने किया आउट। 

9:35 PM चौका! राशिद खान ने रबाडा को बैक टू बैक दो चौका जड़े। काफी देर के बाद अफगानिस्तान के लिए कोई बाउंड्री आई। 

9:30 PM आउट! 77 के स्कोर पर अफगानिस्तान का 7वां विकेट गिरा, ताहिर ने गुलबदीन नाइब को किया आउट। बड़ा शॉट खेलना चाहते थे नाइब लेकिन मार्करम ने एक अच्छा कैच लपका। ताहिर के खाते में तीसरा विकेट। 

9:22 PM अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर के बाद 2 विकेट खोकर 69 रन बना चुकी थी लेकिन बारिश के बाद जब दोबारा मैच शुरू हुआ तो उसने एक के बाद एक चार विकरेट गंवा दिए औऱ मात्र 1 रन के अंतराल में 4 विकेट गंवा दिए। 

9:19 PM आउट! 70 के स्कोर पर गिरा अफगानिस्तान का छठा विकेट, मोहम्मद नबी 1 रन बनाकर बोल्ड। अफगानिस्तान के विकटों की झड़ियां लग गई है। इस बार एंडिले फेहलुकवेओ ने 23वें ओवर की पहली ही गेंद पर विकेट अपने नाम किया। 

9:15 PM आउट! एक के बाद एक इमरान ताहिर ने झटका दूसरा विकेट, 70 के स्कोर पर अफगानिस्तान की आधी टीम लौटी पवेलियन। ताहिर ने अपने पहले ही ओवर में पहले अली को बोल्ड किया फिर असगर अफगान को कॉट एंड बोल्ड किया। 

9:11 PM आउट! इमरान ताहिर ने पहली ही गेंद पर झटका विकेट, नूर अली (32) को किया बोल्ड, 69 के स्कोर पर अफगानिस्तान का चौथा विकेट गिरा। एक बाद एक अफगानिस्तान का चौथा विकेट गिरा। 

9:09 PM आउट! 69 के स्कोर पर अफगानिस्तान का तीसरा विकेट गिरा, शाहिदी 8 रन बनाकर आउट। एंडिले फेहलुकवेओ ने झटका दूसरा विकेट। 

9:07 PM बारिश के बाद मैच शुरू, 48-48 ओवर का होगा खेल। केवल तीन गेंदबाज ही अधिकतम 10 ओवर करा सकते हैं। 2 गेंदबाज अधिकतम 9-9 ओवर करा सकते हैं। 

8:00 PM बारिश के कारण फिर रुका मैच, अफगानिस्तान का स्कोर 69/2, शाहिदी (8*) और नूर अली (32*) रन पर नाबाद

7:48 PM चौका! एंडिले फेहलुकवेओ की गेंद पर हशमतुल्लाह शाहिदी ने जड़ा चौका। 

7:34 PM आउट! 56 के स्कोर पर अफगानिस्तान का दूसरा विकेट गिरा, रहमत शाह 6 रन बनाकर LBW आउट, क्रिस मोरिस ने झटका पहला विकेट। 15.1 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 56/2

7:26 PM नूर अली अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। 14 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 50 के पार हो गया है। अफगानिस्तान 52/1

7:10 PM आउट! 39 के स्कोर पर अफगानिस्तान का पहला विकेट गिरा, हजरतुल्लाह जजाई 22 रन बनाकर आउट। रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका को दिलाई पहली सफलता। 

6:40 PM बारिश के बाद मैच शुरू, अफगानिस्तान का स्कोर 6 ओवर के बाद स्कोर 33/0

6:25 PM बारिश के चलते रुका मैच, 5.5 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 33/0, जजाई (16) और नूर अली जादरान (16) रन बनाकर खेल रहे हैं। 

6:12 PM 3 ओवर बाद अफगानिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 9 रन।

6:07 PM हेंड्रिक्स ने मेडन ओवर से अपनी गेंदबाजी की शुरूआत की है।

6:05 PM दूसरा ओवर लेकर आए हैं बेयरन हेंड्रिक्स।

6:04 PM पहले ओवर की आखिरी गेंद पर जजई ने जड़ा चौका। रबाडा के इस ओवर से आए 4 रन।

6:00 PM अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज नूर अली जादरान और हजरतुल्लाह जजई मैदान में उतर चुके हैं।

अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): गुलबदीन नैब (कप्तान), नूर अली जादरान, रहमत शाह, हसमतुल्लाह शहिदी, असगर अफगान, राशिद खान, अफताब आलम, मोहम्मद नबी, इकराम अली खील, हामिद हसन, मोहम्मद शाहजाद। 

दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डेविड मिलर, एडिन मार्कराम, हाशिम अमला, रासी वैन डेर डुसैन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), कागिसो रबाडा, इमरान ताहिर, आंदिले फेहुक्वायो, बुरान हेंडिरिक्स, क्रिस मौरिस। 

5:35 PM साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

4:00 PM टॉस, भारतीय समयानुसार शामन 5:30 बजे होगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं: 

अफगानिस्तान: गुलबदीन नैब (कप्तान), नूर अली जादरान, हजरतुल्लाह जादरान, असगर स्टानिकजाई, हजरतुल्लाह जाजई, हसमतुल्लाह जादरान, राशिद खान, दौलत जादरान, अफताब आलम, हामिद हसन, मुजीब उर रहमान, रहमत शाह, समिउल्लाह शिनवारी, मोम्मद नबी, मोहम्मद शाहजाद। 

दक्षिण अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डेविड मिलर, एडिन मार्कराम, हाशिम अमला, रासी वैन डेर डुसैन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), कागिसो रबाडा, लुंगी नगिदी, इमरान ताहिर, तबरेज शम्सी, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, आंदिले फेहुक्वायो, ड्वयान प्रीटोरियस, क्रिस मौरिस। 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement