Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WTC फाइनल जीतने के बाद टिम साउदी ने कहा, 'हम अधिक टेस्ट मैच खेलने के हकदार हैं'

WTC फाइनल जीतने के बाद टिम साउदी ने कहा, 'हम अधिक टेस्ट मैच खेलने के हकदार हैं'

ब्लैक कैप्स (न्यूलीलैंड) ने पिछले पांच वर्षों में 18 बायलेटरल टेस्ट सीरीज में भाग लिया है जिसमें सिर्फ चार सीरीज तीन मैचों की थी। भारत ने भी इस दौरान 18 बायलेटरल टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया लेकिन उनमें से 12 में कम से कम तीन मैच शामिल थे। 

Edited by: Bhasha
Published : Jun 28, 2021 12:57 pm IST, Updated : Jun 28, 2021 12:57 pm IST
Tim Southee, Test Match, Sports, cricket, New Zealand  - India TV Hindi
Image Source : GETTY Tim Southee

तेज गेंदबाज टिम साउदी का मानना ​​है कि न्यूजीलैंड ने पिछले कुछ सालों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का पहला खिताब जीतने के बाद वह और अधिक टेस्ट क्रिकेट खेलने का हकदार है। न्यूजीलैंड ने पिछले सप्ताह डब्ल्यूटीसी के फाइनल में भारत को आठ विकेट से हराकर खिताब जीता था। 

ब्लैक कैप्स (न्यूलीलैंड) ने पिछले पांच वर्षों में 18 बायलेटरल टेस्ट सीरीज में भाग लिया है जिसमें सिर्फ चार सीरीज तीन मैचों की थी। भारत ने भी इस दौरान 18 बायलेटरल टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया लेकिन उनमें से 12 में कम से कम तीन मैच शामिल थे। 

यह भी पढ़ें- विश्व कप में तीन स्वर्ण पदक जीतकर रैंकिंग में नंबर एक बनी दीपिका

‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ के मुताबिक साउदी ने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि एक टीम के रूप में हमारी ताकत यह है कि हम केवल इस बात पर ध्यान देते हैं कि हमारे सामने क्या है, हम एक समूह के रूप में क्या प्रयास करते हैं और क्या हासिल करते हैं। मुझे हालांकि लगता है टेस्ट क्रिकेट खेलना अच्छा होगा।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘ हम तीन मैचों की श्रृंखला ज्यादा नहीं खेलते हैं, ऐसे में मुझे लगता है कि अधिक टेस्ट मैचों खेलने के साथ दो की जगह तीन मैचों की श्रृंखलाओं में खेलने का मौका मिलना चाहिये।’’ 

न्यूजीलैंड टीम के विपरीत, विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने इसी अवधि के दौरान चार और पांच टेस्ट मैचों की कई सीरीज में भाग लिया। साउदी ने कहा, ‘‘ लेकिन हाँ, मुझे लगता है कि भविष्य के दौरों (कार्यक्रम) के साथ अब तक यह मुश्किल रहा है, लेकिन कई वर्षों तक इस स्तर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम होने और एक बेहतर टीम होने के कारण मुझे लगता है कि हमें अधिक टेस्ट मैच खेलने का अधिकार है ।’’ 

यह भी पढ़ें- WI vs SA, 2nd T20I : गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 16 रन से हराया

साउदी ने कहा कि तीन टेस्ट मैचों की सीरीज ज्यादा चुनौतीपूर्ण होती है और इससे खिलाड़ी को परखने के ज्यादा मौके मिलते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ियों के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल का चरम है, और आप हमेशा अधिक टेस्ट खेलना चाहते हैं। यह कुछ ऐसा है कि हमने तीन मैचों की श्रृंखला नहीं खेली है, इसलिए दो की जगह तीन मैचों में खुद को परखने का मौका मिलेगा।’’ 

इस 32 वर्षीय तेज गेंदबाज ने कहा कि वह जितना हो सके अपने करियर को आगे ले जाना चाहेंगे। इस मामले में वह टीम के साथी रॉस टेलर और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन से प्रेरणा ले रहे हैं। 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement