Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज गेंदबाजद एंब्रोस का बड़ा बयान, बोले- स्मिथ, वार्नर पर दो साल का बैन लगना चाहिए था

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज गेंदबाजद एंब्रोस का बड़ा बयान, बोले- स्मिथ, वार्नर पर दो साल का बैन लगना चाहिए था

टेस्ट क्रिकेट में 400 से अधिक विकेट लेने वाले 15 गेंदबाजों में से एक एंब्रोस ने फाक्स स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘जब आप इस तरह से नियमों को तोड़ते हो तो उसके लिये आपको कड़ी सजा मिलनी चाहिए।’’ 

Reported by: Bhasha
Published : Apr 11, 2019 03:05 pm IST, Updated : Apr 11, 2019 03:05 pm IST
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज गेंदबाजद एंब्रोस का बड़ा बयान, बोले- स्मिथ, वार्नर पर दो साल का बैन लगना - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज गेंदबाजद एंब्रोस का बड़ा बयान, बोले- स्मिथ, वार्नर पर दो साल का बैन लगना चाहिए था

मेलबर्न। वेस्टइंडीज के अपने जमाने के दिग्गज तेज गेंदबाज कर्टली एंब्रोस का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर जघन्य अपराध करके भी बच गये और उन पर गेंद से छेड़छाड़ के मामले में दो साल का प्रतिबंध लगना चाहिए था। 

पूर्व कप्तान स्मिथ और उनके साथ उप कप्तान रहे वार्नर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में तीसरे टेस्ट मैच के दौरान गेंद से छेड़छाड़ में भूमिका के लिये एक साल का प्रतिबंध लगाया था। 

इन दोनों पर लगा प्रतिबंध इस साल मार्च में समाप्त हो गया और वे अब इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं। स्मिथ और वार्नर विश्व कप और एशेज दौरे के लिये ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी करने की कवायद में लगे हैं, लेकिन एंब्रोस का मानना है कि उन्हें एक और साल के लिये प्रतिबंधित किया जाना चाहिए था। 

टेस्ट क्रिकेट में 400 से अधिक विकेट लेने वाले 15 गेंदबाजों में से एक एंब्रोस ने फाक्स स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘जब आप इस तरह से नियमों को तोड़ते हो तो उसके लिये आपको कड़ी सजा मिलनी चाहिए।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो वे जघन्य अपराध करके भी बच गये। एक साल का प्रतिबंध थोड़ा कम है। मेरा मानना है कि दो साल का प्रतिबंध लगाने से कड़ा संदेश जाता क्योंकि यह वास्तव में बेवकूफाना हरकत थी। ’’ एंटीगा के इस 55 वर्षीय क्रिकेटर को हालांकि उम्मीद है कि ये दोनों विश्व कप के लिये ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह बनाने में सफल रहेंगे। 

उन्होंने कहा, ‘‘विश्वास है कि वे फिर से कभी ऐसा नहीं करेंगे। मैं बस उम्मीद करता हूं कि सभी ऑस्ट्रेलियाई उनका समर्थन करेंगे। उम्मीद है कि उन्हें विश्व कप टीम में चुना जाएगा क्योंकि उनकी उपस्थिति से टीम मजबूत बनेगी।’’ 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement