Friday, June 07, 2024
Advertisement

ड्वेन स्मिथ के नाबाद अर्धशतक से श्रीलंका के खिलाफ वेस्टइंडीज की सधी हुई शुरुआत

वेस्टइंडीज की टीम ने पहले टेस्ट को अपने नाम कर लिया था।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: June 16, 2018 16:32 IST
ड्वेन स्मिथ ने शानदार...- India TV Hindi
ड्वेन स्मिथ ने शानदार अर्धशतक लगाया

श्रीलंका की शानदार गेंदबाजी के सामने सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ की नाबाद (53) रन की पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने बारिश से प्रभावित दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन स्टंप्स तक पहली पारी में दो विकेट पर 118 रन बना लिए। इससे पहले श्रीलंका की पहली पारी 253 रन पर सिमट गई थी और वेस्टइंडीज अब भी श्रीलंका से 135 रन से पीछे है। मैच के दूसरे दिन बारिश ने कई बार खलल डाला और सिर्फ 43 ओवर का खेल हो सका। बारिश के कारण दिन के अंतिम दो सत्र में केवल 18 ओवर फेंके जा सके। ग्रेनाडा के 36 साल के स्मिथ को हालांकि टीम में शामिल करने की आलोचना हुई थी लेकिन बारिश और बादलों के बीच गेंदबाजों के लिए अनुकूल परिस्थितियों में उन्होंने क्रेग ब्रेथवेट के साथ शानादार बल्लेबाजी की। 

स्मिथ ने 2003 में अपने करियर का आगाज किया था और इस मैच से पहले उन्होंने 39 टेस्ट खेले है जिसमें उनका औसत 25 से भी कम का है। दिन के पहले सत्र में श्रीलंका के तेज गेंदबाजों खासकर लाहिरू कुमारा (48 रन पर एक विकेट) ने सटीक लाइन एवं लेंथ से गेंदबाजी। टीम को पहली सफलता पदार्पण कर रहे तेज गेंदबाज कासुन रजिता (25 रन पर एक विकेट) ने ब्रेथवेट (22) को आउट कर दिलायी जिनका कैच विकेटकीपर निरोशन डिकवेला ने लपका। 

स्मिथ को हालांकि कीरन पॉवेल के रूप में एक और भरोसेमंद साथी मिला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 56 जोड़े। इस बीच स्मिथ ने अपना आठवां अर्धशतक पूरा किया। सटीक लाइन एवं लेंथ से लाहिरू कुमारा को पावेल (27) के रूप में विकेट मिला। दिन का खेल खत्म होने पर स्मिथ के साथ शाई होप (नाबाद 02) क्रीज पर मौजूद थे। आने वाले दिनों में बारिश की संभावना है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement