Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने किया खिलाड़ियों के अनुबंध का ऐलान, इन नए तीन कैरिबियाई खिलाड़ियों को मिली जगह

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने किया खिलाड़ियों के अनुबंध का ऐलान, इन नए तीन कैरिबियाई खिलाड़ियों को मिली जगह

फाबियान ऐलन, निकोलस पूरन और ओशाने थॉमस को पहली बार 2019-20 सीजन के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट ने अपने केंद्रीय अनुबंध में शामिल किया है।

Reported by: IANS
Published : Jul 09, 2019 04:16 pm IST, Updated : Jul 09, 2019 04:16 pm IST
निकोलस पूरन और ओशाने थॉमस- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES निकोलस पूरन और ओशाने थॉमस, वेस्टइंडीज खिलाड़ी 

सेंट जोन्स। फाबियान ऐलन, निकोलस पूरन और ओशाने थॉमस को पहली बार 2019-20 सीजन के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट (सीडब्ल्यूआई) ने अपने केंद्रीय अनुबंध में शामिल किया है। यह तीनों खिलाड़ी विश्व कप 2019 में हिस्सा लेने वाली वेस्टइंडीज की टीम में शामिल थे। टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज की टीम नौवें पायादन पर रही थी। 

पुरुष खिलाड़ियों के लिए सीडब्ल्यूआई के अनुबंध को खेल के तीनों प्रारूप में बांटा गया है। 

इंग्लैंड के खिलाफ इस साल की शुरुआत में पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट खेलने वाले सलामी बल्लेबाज जॉन कैम्पबेल को भी पहली बार टेस्ट अनुबंध मिला है। वह टेस्ट क्रिकेट के लिए अनुबंधित कर दिए गए हैं। 

तीनों प्रारुप के लिए अनुबंधित किए गए खिलाड़ियों की सूची अब चार से बढ़कर सात खिलाड़ियों की हो गई है। डैरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायेर और कीमो पॉल इस सूची में नए नाम हैं। कप्तान जेसन होल्डर, शाई होप, अल्जारी जोसफ और केमार रोच पहले से इस सूची में शामिल थे। 

कुल 15 महिला खिलाड़ियों को भी एक साल के लिए केंद्रीय अनुबंध में शामिल किया गया है जिसमें स्टेसी-एन किंग, किसिया नाइट, शबिका गजनबी, शावनिषा हेक्टर, चिनले हेनरी, नताशा मैकलीन और करिश्मा रामह्रेक शामिल हैं। इस सूची में तीन खिलाड़ियों को बढ़ाया गया है।

सीडब्ल्यूआई चयन समिति के अंतरिम चेयरमैन रॉबर्ट हेन्स ने कहा, "हमारा मानना है कि 2019-20 अनुबंध सूची हमें खिलाड़ियों का एक बहु-प्रतिभाशाली समूह प्रदान करती है, जो अनुबंध की अवधि के दौरान खेल के सभी प्रारूपों में वेस्टइंडीज की पुरुष और महिला टीम का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।"

हेन्स ने कहा, "हम मानते हैं कि विभिन्न खिलाड़ियों का होना टीम के विकास के लिए महत्वपूर्ण है और हमने उन खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट देने का निर्णय लिया है जिन्होंने पिछले साल शानदार प्रदर्शन किया है।"

पुरुष खिलाड़ी : 

ऑल-फॉर्मेट : डैरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अल्जारी जोसफ, केमो पॉल, केमार रोच। 

रेड-बॉल: क्रेग ब्राथवेट, जॉन कैम्पबेल, रोस्टन चेस, शेन डाउरिच, शेनन गेब्रियल, जोमेल वार्रिकन। 

व्हाइट बॉल: फेबियन एलन, कार्लोस ब्राथवेट, शेल्डन कॉटरेल, निकोलस पूरण, रोवमैन पॉवेल, ओशेन थॉमस। 

महिला खिलाड़ी : 

रिटेन: शेमिने कैम्पबेल, शामिलिया कॉनेल, डिआंड्रा डॉटिन, अफी फ्लेचर, हेले मैथ्यूज, चेडियन नेशन, शकेरा सेल्मन, स्टेफनी टेलर। 

नया कॉन्ट्रैक्ट: स्टेसी-एन किंग, किसिया नाइट, शबिका गजनबी, शावनिषा हेक्टर, चिनले हेनरी, नताशा मैकलीन और करिश्मा रामह्रेक। 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement