Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Women's T20 WC: कप्तान बिस्माह मारूफ ने पाकिस्तान को दिलाई धमाकेदार जीत, वेस्टइंडीज को मिली 8 विकेट से हार

Women's T20 WC: कप्तान बिस्माह मारूफ ने पाकिस्तान को दिलाई धमाकेदार जीत, वेस्टइंडीज को मिली 8 विकेट से हार

पूर्व चैंपियन वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 124 रन का स्कोर बनाया, जिसे पाकिस्तान ने 10 गेंद शेष रहते दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Edited by: IANS
Published : Feb 26, 2020 05:56 pm IST, Updated : Feb 26, 2020 05:56 pm IST
Pakistan Women vs West Indies Women 8th Match, Group B cricket news, articles, report, PAK-W vs WI-W- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Pakistan Women vs West Indies Women 

कप्तान बिस्माह मारूफ (नाबाद 39) और जवेरिया खान (35) की बेहतरीन पारियों के दम पर पाकिस्तान ने आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के ग्रुप-बी के अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हरा दिया। पाकिस्तानी की टूर्नामेंट में यह पहली जीत है और वह ग्रुप-बी में दो अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। वेस्टइंडीज की दो मैचों में यह पहली हार है और टीम है दो अंकों के साथ चौथे नंबर पर है।

पूर्व चैंपियन वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 124 रन का स्कोर बनाया, जिसे पाकिस्तान ने 10 गेंद शेष रहते दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

पाकिस्तान की ओर से मारूफ ने 37 गेंदों पर चार चौके और जवेरिया ने 28 गेंदों पर छह चौके लगाए। उनके अलावा मुनीबा अली ने 25 और निदा डार ने नाबाद 18 रनों का योगदान दिया। जवेरिया को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

वेस्टइंडीज की ओर से एफी फ्लेचर और कप्तान स्टेफनी टेलर को एक-एक विकेट मिला।

इससे पहले, वेस्टइंडीज की टीम सात विकेट पर 124 रन ही बना सकी। टीम के लिए कप्तान टेलर और शेमानी कैम्पबैल ने 43-43 रन बनाए। उनके अलावा ली एन किबी ने 16 रनों का योगदान दिया।

पाकिस्तान के लिए एमन अनवर, निदा डार और डायनो बैग ने दो-दो जबकि अनम अमीन ने एक विकेट हासिल किए।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement