Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WT20 WC : लगभग 50 दिन पहले टूटी हुई ऊँगली से जादुई गेंदबाजी कर पूनम ने कही ये बड़ी बात

WT20 WC : लगभग 50 दिन पहले टूटी हुई ऊँगली से जादुई गेंदबाजी कर पूनम ने कही ये बड़ी बात

पूनम ने 17 रन देकर चार विकेट लिये। उन्होंने कहा ,‘‘मुझे नहीं पता था कि चोट इतनी बदतर हो जायेगी। चोट के बाद मैने अपनी डाइट और फिटनेस पर फोकस किया।’’

Reported by: Bhasha
Published : Feb 22, 2020 12:16 pm IST, Updated : Feb 22, 2020 12:56 pm IST
Poonam Yadav- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Poonam Yadav

सिडनी| ऊंगली के फ्रेक्चर के कारण विश्व कप में उसका खेलना भी संदिग्ध हो गया था लेकिन भारतीय लेग स्पिनर पूनम यादव ने कहा कि आत्मविश्वास ने उन्हें नई ऊर्जा दी और इसकी बानगी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में उसके प्रदर्शन में भी दिखी। दिसंबर में टूर्नामेंट से पहले एक शिविर के दौरान यादव की ऊंगली में फ्रेक्चर हो गया था। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया पर जीत की सूत्रधार बनी यादव अगर नहीं खेल पाती तो भारत को उसकी कमी जरूर खलती। 

पूनम ने 17 रन देकर चार विकेट लिये। उन्होंने कहा ,‘‘मुझे नहीं पता था कि चोट इतनी बदतर हो जायेगी। चोट के बाद मैने अपनी डाइट और फिटनेस पर फोकस किया।’’ 

यादव ने आईसीसी वेबसाइट पर कहा,‘‘मुझे विश्वास था कि मैं किसी भी समय गेंदबाजी कर सकती हूं। रमन सर (कोच डब्ल्यू वी रमन) ने पूछा कि क्या मैं मानसिक रूप से तैयार हूं। मैने कहां हां लेकिन मुझे शारीरिक रूप से भी तैयार रहना जरूरी था।’’ इस गेंदबाज ने कहा कि उसने टी20 विश्व कप खेलने की उम्मीद कभी नहीं छोड़ी थी। 

उन्होंने कहा ,‘‘मुझे पूरा यकीन था कि मैं वापसी कर सकूंगी। अच्छी बात यह है कि विश्व कप से डेढ महीने ( लगभग 45-50 दिन ) पहले यह हादसा हुआ। ईश्वर को धन्यवाद कि जो बुरा होना था, वह पहले ही हो चुका।’’ 

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने यादव की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘वह हमेशा टीम के लिये खेलती है। उसे खेलना इतना आसान नहीं और इसके लिये संयम की जरूरत होती है। उसने शानदार प्रदर्शन किया।’’ 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement