Saturday, April 20, 2024
Advertisement

Ashes 2021-22 : पहले टेस्ट मैच से बाहर हुए जेम्स एंडरसन, टीम मैनेजमेंट ने लिया चौंकाने वाला फैसला

टीम मैनेजमेंट का मानना है सीरीज के पहले मैच में नहीं खेलने से एंडरसन इसके बाद एडीलेड में होने वाले डे नाइट टेस्ट के लिये बेहतर तैयार रहेंगे।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: December 07, 2021 11:16 IST
Ashes 2021-22, James Anderson, Australia vs England, sports, cricket  - India TV Hindi
Image Source : AP James Anderson

Highlights

  • एशेज सीरीज के पहले मैच में नहीं खेलेंगे तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन
  • इंग्लैंड की टीम मैनेजमेंट एंडरसन को आराम देने का फैसला किया है
  • इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज का पहला टेस्ट मैच ब्रिसबेन गाबा में खेला जाएगा

इंग्लैंड ने कार्यभार प्रबंधन की अपनी नीति के तहत तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाले पहले एशेज टेस्ट क्रिकेट मैच में आराम देने का निर्णय किया है। टीम मैनेजमेंट का मानना है सीरीज के पहले मैच में नहीं खेलने से एंडरसन इसके बाद एडीलेड में होने वाले डे नाइट टेस्ट के लिये बेहतर तैयार रहेंगे। 

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बयान में कहा, ‘‘जिम्मी खेलने के लिये फिट है और उन्हें किसी तरह की चोट नहीं है। छह सप्ताह के अंदर पांच टेस्ट मैच खेलने हैं और ऐसे में उन्हें एडीलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिये तैयार रखना है।’’ 

यह भी पढ़ें- IND A vs SA A: पहले दिन का खेल खत्म, मेजबानों ने 7 विकेट खो कर बनाए 249 रन

यह निर्णय इंग्लैंड की खराब मौसम के कारण सीमित तैयारियों को देखकर भी लिया गया है। 

बयान में कहा गया है, ‘‘हमें दौरे में अब तक सीमित अभ्यास का मौका मिला है तथा वह (एंडरसन) और टीम प्रबंधन किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते हैं विशेषकर 2019 में एजबेस्टन में जो कुछ हुआ उसे देखते हुए जब वह मैच की पहली सुबह ही चोटिल हो गये थे।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement