Friday, April 19, 2024
Advertisement

IND vs NZ: अश्विन ने तोड़ा कुंबले का बरसो पुराना रिकॉर्ड, 7 साल में चौथी बार किया ये कारनामा

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग को आउट कर अश्विन ने साल 2021 में अपने 50 टेस्ट विकेट पूरे किए और इस साल वो ऐसा कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज बनें।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: December 05, 2021 16:12 IST
Ashwin broke Anil Kumble old record 50 Wickets In Calendar Year IND vs NZ 2nd Test Record- India TV Hindi
Image Source : BCCI Ashwin broke Anil Kumble old record 50 Wickets In Calendar Year IND vs NZ 2nd Test Record

Highlights

  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुंबई में खेला जा रहा है।
  • अश्विन ने विल यंग को आउट कर इस साल टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट पूरे किए।
  • इस साल टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट पूरे करने वाले वह पहले गेंदबाज बनें।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का अंतिम मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले का बसरो पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग को आउट कर अश्विन ने साल 2021 में अपने 50 टेस्ट विकेट पूरे किए और इस साल वो ऐसा कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज बनें। अश्विन ने अपने करियर में चौथी बार एक साल में 50 टेस्ट विकेट लेकर कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ा। कुंबले ने अपने पूरे करियर के दौरान कुल तीन बार एक साल में 50 या उससे अधिक विकेट लिए थे।

LIVE IND vs FRA, Jr Hockey WC 2021: कांस्य पदक मुकाबले में फ्रांस से बदला चुकता करना चाहेगा भारत

भारतीय गेंदबाजों द्वारा एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक 50+ टेस्ट विकेट:

4 - आर अश्विन (2015, 2016, 2017, 2021)*

3 - अनिल कुंबले (1999, 2004, 2006)
3 - हरभजन सिंह (2001, 2002, 2008)
2 - कपिल देव (1979, 1983)

अश्विन साल 2021 में 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने हैं। उनके पीछे पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी हैं जिन्होंने इस साल टेस्ट क्रिकेट में 44 विकेट लिए हैं।

एशियाई चैंपियन्स ट्राफी: भारतीय महिला हॉकी टीम ने थाईलैंड को 13-0 से रौंदा

साल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

50 रविचंद्रन अश्विन*
44 शाहीन अफरीदी
39 हसन अली
35 अक्षर पटेल*

विल यंग से पहले कीवी टीम के दूसरे सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया था। लाथम को अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड 8 बार आउट किया है। टॉम लाथम को टेस्ट क्रिकेट में इससे पहले सबसे ज्यादा आउट करने वाले गेंदबाज इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड थे जिन्होंने 8 बार इस कीवी बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।

बात मुकाबले की करें तो दूसरी पारी में न्यूजीलैंड 3 विकेट के नुकसान पर 79 रन बना चुका है। कीवी टीम जीत से 461 रन दूर है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement